×

Bahraich News: प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर ने किया थाना दरगाह शरीफ क्षेत्र में किया रूट मार्च, अराजक तत्वों को दी ये चेतावनी

Bahraich News: बहराइच शहर के थाना दरगाह शरीफ के प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह के नेतृत्व में आज आने वाले त्योहारों में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए बहराइच की दरगाह थाना क्षेत्र में भारी पुलिस बल के साथ रूट मार्च किया गया

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 18 Feb 2025 4:25 PM IST
Inspector-in-charge Shamsher Bahadur conducted root march in Dargah Sharif area
X

 प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर ने किया थाना दरगाह शरीफ क्षेत्र में किया रूट मार्च (Photo- Social Media)

Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद के दरगाह शरीफ थाना में तैनात प्रभारी निरीक्षक द्वारा आज भारी पुलिस बल के साथ पूरी मुस्तैदी के साथ थाना दरगाह शरीफ से डिगिहा चौराहे तक पैदल रूट मार्च किया गया। पैदल रूट मार्च करने का मकसद जनता को सुरक्षा का एहसास दिलाना साथ ही आने वाले त्योहारों में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ न हो सके इसके लिए अराजक तत्वों को संदेश देने के लिए यह रूट मार्च प्रभारी निरीक्षक थाना दरगाह शरीफ के नेतृत्व में किया गया। इस मौके पर दरगाह शरीफ थाने की पूरी टीम मौजूद रही।


सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए एक संदेश

बहराइच शहर के थाना दरगाह शरीफ के प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह के नेतृत्व में आज आने वाले त्योहारों में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए बहराइच की दरगाह थाना क्षेत्र में भारी पुलिस बल के साथ रूट मार्च किया गया किस रूट मार्च में तमाम हल्कों के उप निरीक्षक कांस्टेबल महिला कांस्टेबल सहित अन्य तमाम सिपाही मौजूद रहे। यह रूट मार्च बहराइच के दरगाह थाना शरीफ से निकाला गया और बहराइच के डिगिहा चौराहे तक गया। इस रूट मार्च में प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह मुस्तैद नजर आए आगे आगे चलते हुए उन्होंने अपने पीछे पूरी टीम को नेतृत्व देते हुए सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए एक संदेश दिया।


सुरक्षा की दृष्टि से किया गया रूट मार्च

इस मौके पर दरगाह शरीफ थाना के प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि आगामी त्योहारों के मध्य नजर यह रूट मार्च निकाला जा रहा है। इस रूट मार्च का मकसद संभ्रांत व्यक्तियों को सुरक्षा का एहसास करना साथ ही अराजक तत्वों और दुष्ट व्यक्तियों को यह संदेश देना है कि अगर कोई गलत हरकत की जाती है तो उनके लिए पुलिस हमेशा तैयार खड़ी है। प्रभारी निरीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया की रूट मार्च का यह कार्यक्रम अब चलता ही रहेगा क्योंकि सुरक्षा की दृष्टि से यह एक अति आवश्यक कार्य है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story