TRENDING TAGS :
Bahraich News: यहां पुलिस कर रही है आरोपियों को बचाने का जुगाड़, जानें पूरा मामला
Bahraich News: छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। लेकिन अब परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि आत्महत्या के मामले में मुख्य आरोपी व उत्पीड़न करने वाला दरोगा को बचाया जा रहा है।
Bahraich News: बहराइच जनपद के फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत विजौवापुर निवासी युवक सरफुद्दीन के पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने के प्रयास में नया मोड़ आ गया है। पुलिस ने संपूर्ण प्रकरण में दो लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया। छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। लेकिन अब परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि आत्महत्या के मामले में मुख्य आरोपी व उत्पीड़न करने वाला दरोगा को बचाया जा रहा है। मामले को आनन - फानन में में दबाने के लिए थानाध्यक्ष ने खुदवादी बनकर दो लोगों पर मुकदमा दर्ज करवा कर जेल भेज दिया जबकि मुख्य आरोपियों को को बचाया जा रहा है।
परिजनों का आरोप है कि जो थाने में तहरीर दी गई उसको बदल दी गई। जिसमें दो लोगों का नाम हटा दिया गया। मृतक के परिजनों ने शपथ पत्र के साथ पुलिस अधीक्षक महोदय को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
इलाज के दौरान युवक की मौत
फखरपुर थाना क्षेत्र के विजीवापुर गांव निवासी सरफुद्दीन ने शुक्रवार को घर से 100 मीटर की दूरी पर खुद पर पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर लिया था। ग्रामीणों ने आग बुझाकर उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया था। लगभग 80 प्रतिशत से अधिक जला होने के चलते चिकित्सकों ने उसे ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया था, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। मामले में फखरपुर पुलिस ने कोतवाली देहात के अराई खुर्द निवासी जमुना व मनोज पर आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
अब पूरे मामले में नया मोड़ आ गया है ।मृतक के भाई फहीमुद्दीन पुत्र बाबादीन व अन्य परिजनों ने शपथ पत्र के साथ पुलिस अधीक्षक महोदय को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसके भाई ने महाराजगंज देंगे को लेकर पोस्ट डालने को लेकर गैर कानूनी रूप से मुकदमा पंजीकृत किया गया तथा विवेचक प्रेमलाल जय हिंद संपूर्ण मामले में विपक्षियों से मिलकर मृतक पर दबाव बनाने लगे तथा मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।
मुख्य आरोपी छोटू बाजपेई उर्फ सूर्य प्रकाश बाजपेई को राजनीतिक दबाव के चलते थानेदार फखरपुर ने मुकदमा में उसका नाम नहीं शामिल किया। अब मुख्य आरोपी परिजनों को खुलेआम धमका रहा है परिजनों में डर का माहौल है परिजनों ने न्याय की गुहार लगाई और पूरे मामले में जांच कर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।