TRENDING TAGS :
Bahraich News: वर्ल्ड वेटलैंड दिवस पर आयोजित हुई इंटर स्कूल क्विज प्रतियोगिता
Bahraich News: एनवायरमेंट वारियर्स संगठन के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में इंटर स्कूल क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान वन क्षेत्र में सतत् सेवा दे रहे तथा वन व वन्य जीव संरक्षण के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले वन कर्मियों को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया।
वर्ल्ड वेटलैंड दिवस पर आयोजित हुई इंटर स्कूल क्विज प्रतियोगिता (Photo- Social Media)
Bahraich News: बहराइच जनपद के मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र अन्तर्गत भारत-नेपाल सीमा पर स्थित कतर्नियाघाट वन्य जीव विभाग के मोतीपुर इको परिसर में वल्ड वेटलैंड दिवस के अवसर पर एनवायरमेंट वॉरियर्स संगठन द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एनवायरमेंट वारियर्स संगठन के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में इंटर स्कूल क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान वन क्षेत्र में सतत् सेवा दे रहे तथा वन व वन्य जीव संरक्षण के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले वन कर्मियों को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया।
पर्यावरण का संरक्षण हम सब की जिम्मेदारी है- राजराजेश्वर सिंह
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सरोजिनी नगर विधानसभा से भाजपा विधायक राजराजेश्वर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की सरकार वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश की सरकार वन व वन्य जीव के संरक्षण के के प्रति दृढ़ संकल्पित होकर कार्य कर रही है। इस दौरान उपस्थित विभिन्न इंटर कॉलेज के छात्रों व जन समुदाय को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि में कहा कि सबको नैतिक रूप से जिम्मेदारी लेनी चाहिए कि वन्य जीव तथा पर्यावरण का संरक्षण हम सब की जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि दुधवा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर एच. राजमोहन तथा एनवायरमेंट वॉरियर संगठन के फाउंडर अंबिका मिश्रा ने भी संबोधित किया। मुख्य अतिथि द्वारा क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सर्वोदय इंटर कॉलेज के छात्र व विद्यालय टीम को 20 हजार रूपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले एसपीबीपी इंटर कॉलेज सेमरहना के छात्र टीम को 10 हजार रुपए तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले नवायुग इंटर कॉलेज के छात्र टीम को 5 हजार का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया।
छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया
इस दौरान संगठन द्वारा कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग में काम करने वाले समस्त वाचर्स स्टाफ को साइकिल प्रदान की गई। उक्त कार्यक्रम के अवसर पर संगठन द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में सर्वोदय इंटर कॉलेज, नवयुग इंटर कॉलेज, एसपीबीपी इंटर कॉलेज सेमरहना, राम सागर इंटर कॉलेज कसौजी, जेपीआर इंटर कॉलेज भगड़िया, लक्ष्मी देवी इंटर कॉलेज माधवपुर, शिव शंकर सिंह इंटर कॉलेज अमृतपुर, जेडी इंटर कॉलेज बोझिया सहित लगभग 11 इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।