Bahraich News: अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस, जो जीते जी माता पिता की सेवा न करे उसे श्राद्ध का अधिकार नहीं

Bahraich News: जागरूकता कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सचिव शिरोमणि ने भरण-पोषण तथा कल्याण अधिनियम 2007 के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।

Radheshyam Mishra
Published on: 1 Oct 2024 2:07 PM GMT
Bahraich News
X

Bahraich News

Bahraich News: अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर मंगलवार को समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धा आश्रम अमीनपुर नगरौर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान निवासरत वृद्धजनों को मुख्य अतिथि सांसद बहराइच आनन्द गोंड द्वारा अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान सांसद ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस समय पितृ-पक्ष चल रहा है, लेकिन जीते-जी माता पिता की कद्र कोई नहीं करता है, यह वृद्धाश्रम उन लोगों के लिए प्रतिबिम्ब का कार्य कर रहा है। यह वृद्धाश्रम बहुत अच्छे तरीके से संचालित हो रहा है। विधायक प्रतिनिधि अशोक जायसवाल ने कहा कि पुत्र जीते-जी अपने मां बाप की सेवा नहीं करते है उन पुत्र को मरणोपरान्त अपने माता-पिता का श्राद्ध करने का कोई अधिकार नहीं है।

मालूम हो कि अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच के अध्यक्ष व जनपद न्यायाधीश के निर्देशानुसार पर विधिक सचिव व अपर जिला जज विराट शिरोमणि की अध्यक्षता में मंगलवार को विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जागरूकता कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सचिव शिरोमणि ने भरण-पोषण तथा कल्याण अधिनियम 2007 के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होनें कहा कि ऐसे वरिष्ठ नागरिक जो अपना भरण-पोषण करने में असमर्थ हैं, वह जिले में स्थापित न्यायाधिकरण के समक्ष अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। न्यायाधिकरण द्वारा अनुमन्य भरण-पोषण की अधिकतम धनराशि 10,000/- रुपये है। भरण-पोषण के रूप में वह भोजन, कपड़े, निवास, चिकित्सा व उपचार के हकदार हैं।

इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर गुप्ता, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रण विजय सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी संजय कुमार, भाजपा नगर अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह, मनीष कुमार सिंह, अनिल त्रिपाठी, संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट, विवेक श्रीवास्तव, डॉ अभय, सुलह अधिकारी अनिल मिश्रा, धमेन्द्र, बृजेश सिंह, मनीष सिंह, एडवोकेट वीं पी सिंह, राधेश्याम मिश्र,अजय व वृद्धाश्रम प्रबन्धक दिलीप कुमार द्विवेदी सहित वृद्धजन उपस्थित रहे।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story