Bahraich News: ट्रैक्टर में बंधे टैंकर की चपेट में आए बाईक सवार दंपत्ति, चार घायल

Bahraich News: एक गांव के पास लखनऊ बहराइच मार्ग पर एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने जिसमें टैंकर बंधा हुआ था। एक बाइक सवार दंपति को ठोकर मार दी। इस ठोकर से बाइक पर सवार पति-पत्नी सहित उसके दोनों बच्चे बुरी तरह घायल हो गए।

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 27 Jan 2025 4:03 PM IST
Tanker tied to tractor collides with bike
X

ट्रैक्टर में बंधे टैंकर से बाईक में लगी टक्कर (Photo- Social Media)

Bahraich News: बहराइच जनपद के जरवल रोड थाना क्षेत्र में आने वाले एक गांव के पास लखनऊ बहराइच मार्ग पर एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने जिसमें टैंकर बंधा हुआ था। एक बाइक सवार दंपति को ठोकर मार दी। इस ठोकर से बाइक पर सवार पति-पत्नी सहित उसके दोनों बच्चे बुरी तरह घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के उपरांत चारों घायलों को बहराइच के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।

लखनऊ बहराइच मार्ग पर हुआ हादसा

बहराइच जिले के जरवल रोड थाना क्षेत्र के कुड़वा गांव के पास लखनऊ बहराइच मार्ग पर एक हादसा हो गया। दरअसल एक अनियंत्रित ट्रैक्टर जिसमें टैंकर बंधा हुआ था तेज रफ्तार में बहराइच की ओर से जा रहा था कि तभी उधर से राजू गुप्ता पुत्र रामशरण अपनी पत्नी पूनम और दो बेटों ऋषभ और ऋषि के साथ कैसरगंज की तरफ से वापस आ रहे थे कि तभी ओवर ब्रिज के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को जबरदस्त ठोकर मार दी जिससे बाइक पर सवार चारों लोग बुरी तरह घायल हो गए।

डॉक्टरों ने घायलों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया

वहां पर मौजूद स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एम्बुलेंस बुलवाई और चारों घायलों को इलाज के लिए जरवल के मुस्तफाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां पर डॉक्टरों ने उनका प्राथमिक उपचार किया लेकिन हालत गंभीर देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने चारों घायलों को बहराइच के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। एंबुलेंस द्वारा चारों घायलों को बहराइच के मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा भर्ती कर चारों घायलों का इलाज किया जा रहा है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story