TRENDING TAGS :
Bahraich News:जानिए अब किस दिन कतर्निया घाट का लुत्फ नहीं उठा पाएंगे पर्यटक और क्यों
Bahraich News: डीएफओ कतर्निया घाट बी. शिव शंकर ने आज अचानक सुबह यह आदेश जारी कर दिया कि अब पहले की तरह हर मंगलवार को कतर्निया घाट पर्यटकों के लिए बंद रहेगा।
Bahraich News: बहराइच जनपद के प्रसिद्ध कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाग से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पर्यटन के पिछले सत्र में हर मंगलवार को कतर्निया घाट में पर्यटन का प्रवेश बंद था। लेकिन पर्यटन के इस क्षेत्र में 6 नवंबर को कतर्निया घाट में उद्घाटन के दौरान वन मंत्री अरुण सक्सेना ने नया आदेश दिया कि अब पर्यटकों के लिए मंगलवार को भी पर्यटन खुला रहेगा ताकि दूर दराज से जंगल घूमने आने वाले पर्यटकों को निराश ना रोकना पड़े। इसके बाद कतरनिया पर्यटन के इस सत्र में मंगलवार को भी पर्यटकों के लिए कतरनिया घाट के कपाट खोले जाने थे लेकिन अब अचानक डीएफओ के एक आदेश ने पर्यटकों और वन महकमे में उथल-पुथल मचा दी है।
डीएफओ कतर्निया घाट बी. शिव शंकर ने आज अचानक सुबह यह आदेश जारी कर दिया कि अब पहले की तरह हर मंगलवार को कतर्निया घाट पर्यटकों के लिए बंद रहेगा। डीएफओ ने बताया कि वन मंत्री ने मंगलवार को कतरनिया खोले जाने को लेकर मौखिक रूप से आदेश दिया था जिसके बाद से रेंजर अपने तरीके से मंगलवार को पर्यटन चलाते थे। लेकिन अब जब तक उच्च अधिकारियों का लिखित आदेश नहीं आ जाता है तब तक 31 दिसंबर यानी आज मंगलवार को दोपहर से कतर्निया घाट में पर्यटकों के प्रवेश पर रोक लगाई जा रही है। अब से हर मंगलवार को कतर्निया घाट पर्यटकों के लिए बंद रहेगा।
घूमने आये पर्यटकों को निराशा हाथ लगी
यह फरमान कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाव के डीएफओ बी शिव शंकर द्वारा पारित किया गया है, जिसके चलते आज कई पर्यटकों को निराशा का मुंह देखते हुए वापस लौटना पड़ा और वह बिना कतर्निया घाट घूमे और बिना लुत्फ उठाए वापस अपने घर लौट आए लोगों के चेहरे पर मायूसी देखी गई।