×

Bahraich News: तेज रफ्तार का कहर: डीसीएम और ट्रक के बीच हुई जोरदार टक्कर, ड्राइवर की मौत

Bahraich News: घटना के तुरंत बाद ट्रक का ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और मृतक डीसीएम के ड्राइवर के शव को पोस्टमार्टम के लिए बहराइच के पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया।

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 12 Jan 2025 4:10 PM IST
collision between DCM and truck driver Died
X

डीसीएम और ट्रक के बीच हुई जोरदार टक्कर, ड्राइवर की मौत- (Photo- Social Media)

Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद के कोतवाली नानपारा क्षेत्र के गुरगुट्टा गांव के पास नानपारा लखीमपुर हाईवे पर एक ट्रक और डीसीएम में आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। हादसा इतना भीषण था कि दोनों के टक्कर की आवाज कई किलोमीटर तक सुनाई दी। इस हादसे में डीसीएम के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई वहीं परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

ट्रक का ड्राइवर फरार, डीसीएम ड्राइवर की मौत

घटना के तुरंत बाद ट्रक का ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और मृतक डीसीएम के ड्राइवर के शव को पोस्टमार्टम के लिए बहराइच के पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया। वहीं घायल परिचालक का इलाज बहराइच के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

बहराइच जनपद के नानपारा लखीमपुर मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया गुरगुट्टा गांव के पास आमने-सामने से आ रही ट्रक और डीसीएम में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। इस घटना में डीसीएम के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गया है।

पुलिस ने जेसीबी की मदद से वाहनों के मलबे को हटवाया

यह हादसा होने से नानपारा लखीमपुर मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से वाहनों के मलबे को हटवाया और आवागमन सुचारू रूप से चालू करवाया। पुलिस ने मृतक ड्राइवर के शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए बहराइच के देहात कोतवाली स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है जहां उसके शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। वहीं घायल परिचालक का इलाज बहराइच के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story