×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Bahraich News: बहराइच में आग की कई घटनाओं में लाखों का सामान जलकर राख, आग लगने के कारणों और नुकसान की जांच

Bahraich News: देर रात दुकान में आग लग गई जिससे दुकान में जूता चप्पल के साथ रखें अन्य सामान जलकर राख हो गया है। पीड़ित के अनुसार दुकान में तकरीबन 4 लाख का सामान था जो सब जलकर राख हो गया।

Radheshyam Mishra
Published on: 6 Nov 2024 12:03 AM IST
Lakhs of rupees lost in several fire incidents in Bahraich Goods burnt to ashes
X

बहराइच में आग की कई घटनाओं में लाखों का सामान जलकर राख: Photo- Newstrack

Bahraich News: जिले में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अज्ञात कारणों से हुई आगजनी में एक भैंस समेत लाखों का सामान जल कर राख हो गया है। आसपास के लोगों ने मिलकर किसी तरह से आग पर काबू पाया है। सूचना पर पहुंचे हल्का लेखपाल ने आगजनी के कारणों और नुकसान का आंकलन किया है।

मिली जानकारी के अनुसार जनपद के जरवल रोड में स्थित मुख्य बाजार में अनीस चूड़ी वाले के नाम से ग्राम झुकिया मुड़िया डीह निवासी अनीस पुत्र मोहम्मद सलीम की दुकान संचालित है। देर रात दुकान में आग लग गई जिससे दुकान में जूता चप्पल के साथ रखें अन्य सामान जलकर राख हो गया है। पीड़ित के अनुसार दुकान में तकरीबन 4 लाख का सामान था जो सब जलकर राख हो गया।

बताते हैं कि पास मौजूद लोगों के साथ जब तक आग पर काबू पाते दुकान के अंदर रखा सारा सामन जल कर राख हो चुका था। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और राजस्व विभाग की टीम नुकसान का आंकलन कर रही है।

इसी तरह से जनपद के थाना हरदी और खैरीघाट क्षेत्र में आग लगने से दो मकान जलकर राख हो गए। इस दौरान आग में झुलसकर एक भैंस भी बुरी तरह से घायल हो गई। आग लगने से दो मकानों में हजारों की संपत्ति का नुकसान हुआ है।

बताया गया है कि खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नेवादापूरे कस्वाती का मजरा महतौपुरवा निवासी राजू यादव पुत्र जमींदार के फूस के मकान में मंगलवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिससे गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। घर के अन्य सदस्य जब तक खेत में धान की फसल काटने गए थे पहुंचते तब तक आस पास के लोगों ने किसी तरह से आग पर काबू पा लिया।

परिजनों ने आगजनी की सूचना राजस्व विभाग को दे दिया है। दुसरी तरफ से हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत करेहना के माधवपुरवा मजरा में एक पशु सेट में अज्ञात कारणों से आग लगने से एक भैंस झुलस गई। मकान मालिक निसार अहमद ने बताया कि बीती देर शाम पशु सेट में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिससे एक भैंस झुलस गई है साथ ही कुछ छुटपुट सामान जल गया है। सूचना पर मंगलवार को महसी तहसील के कार्यवाहक तहसीलदार सौरभ सिंह पहुंचे और आग लगने के कारणों की जानकारी ली।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story