TRENDING TAGS :
Bahraich News: अधिवक्ता संशोधन बिल के विरोध में सड़क पर उतरे वकील
Bahraich News: जिला मुख्यालय पर आज अधिवक्ता संशोधन बिल के विरोध में बहराइच जिला बार एसोसिएशन के तत्वाधान में बहराइच जिले के अधिवक्ताओं ने हल्ला बोला और सड़कों पर उतर आए
Bahraich News: बहराइच जनपद के जिला मुख्यालय पर आज अधिवक्ता संशोधन बिल के विरोध में बहराइच जिला बार एसोसिएशन के तत्वाधान में बहराइच जिले के अधिवक्ताओं ने हल्ला बोला और सड़कों पर उतर आए और केंद्र सरकार से अधिवक्ता संशोधन बिल को लागू न करने की अपील की है उन्होंने यह भी कहा कि अगर सरकार हमारी बात नहीं मानती है तो पूरे देश और प्रदेश में उग्र आंदोलन होगा और हम किसी भी कीमत पर इस कानून को लागू नहीं होने देंगे।
अधिवक्ताओं ने सड़क पर प्रदर्शन किया
आज बहराइच जनपद में उसे समय हड़कंप मच गया जब हजारों की तादाद में अधिवक्ताओं ने नारेबाजी करते हुए सड़क पर प्रदर्शन किया अधिवक्ताओं ने सरकार से अधिवक्ता संशोधन बिल लागू न करने के लिए यह प्रदर्शन किया है जिला बार एसोसिएशन के वकीलों ने केंद्र सरकार से अधिवक्ता बिल में संशोधन किए जाने पर रोक लगाई जाने के लिए मांग की है। वकीलों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो हम पूरे देश में उग्र आंदोलन करेंगे और सरकार से अपनी बात मनवा कर ही मानेंगे।
देश और प्रदेश में उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होंगे
बहराइच के जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राम जी वाजपेई ने बताया की सरकार द्वारा बिल में संशोधन किया जा रहा है हम उसका विरोध कर रहे हैं जिसका विरोध करने के लिए आज हम लोग सड़कों पर उतरे हैं। अगर हमारी मांगे नहीं मानी जाती हैं और बिल में संशोधन किया जाता है, तो हम लोग पूरे देश और प्रदेश में उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होंगे। वही बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष बाबूराम तिवारी ने कड़े तेवर में बिल में संशोधन का विरोध करते हुए कहा कि सरकार द्वारा अधिवक्ता बिल में संशोधन करने की बात की जा रही है।
इस बिल में संशोधन ना किया जाए
अगर यह संशोधन लागू हुआ तो बार एसोसिएशन के वकीलों को एक दिन हड़ताल करने पर तीन लाख रुपए देने का जो संशोधन बिल में किया जा रहा है। वह सरासर गलत है हम इसका पूर्ण रूप से विरोध करते हैं और सरकार से मांग करते हैं कि इस बिल में संशोधन ना किया जाए व्यवस्थाएं पहले जैसी ही रहने दी जाए। बाबूराम तिवारी ने कहा कि अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो हम बृहद आंदोलन करेंगे और पूरे देश में आंदोलन करके सरकार को अपनी बात मनवाने के लिए मजबूर कर देंगे।