TRENDING TAGS :
Bahraich News: चारा काटने गए युवक पर तेंदुए ने किया हमला, मेडिकल कॉलेज में भर्ती
Bahraich News: घायल को इलाज के लिए सीएससी मोतीपुर ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उन्हें बहराइच की मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
Bahraich News: बहराइच के जंगली क्षेत्रों में जंगली जानवरों के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ग्रामीण पर जंगली जानवर मौका पाते ही हमला करके उन्हें घायल कर देते हैं या तो मार ही डालते हैं। जंगली जानवरों का डर ग्रामीणों को दैनिक दिनचर्या के लिए भी सुरक्षित नहीं महसूस होता है। ताजा मामला बहराइच जनपद के मूर्तिहा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत धर्मपुर का है जहां के रहने वाले 41 वर्षीय श्री चंद खेतों में जानवरों के लिए चारा काटने के लिए गए थे। वहीं पर उन्हें तेंदुए ने अपना निशाना बना लिया और उन पर हमला कर दिया तेंदुए के हमले से श्री चंद बुरी तरह घायल हो गए।
घायल श्री चंद की चीख पुकार सुनकर स्थानीय ग्रामीण जो आसपास के खेतों में मौजूद थे दौड़ कर इकट्ठा हुए और हांका लगाने लगे हांका लगाने से तेंदुआ जंगलों में कहीं भाग गया। लेकिन तब तक श्री चंद बुरी तरह घायल हो चुके थे। उन्हें इलाज के लिए सीएससी मोतीपुर ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उन्हें बहराइच की मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। परिजनों द्वारा उन्हें एंबुलेंस की मदद से बहराइच के मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां पर डॉक्टरों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है।
वन विभाग चुप्पी मारे बैठा
आपको बता दें की जंगली इलाकों में जंगली जानवरों की दहशत से ग्रामीण की रातों की नींद उड़ गई है। एक दिन में दो तीन जगह हमले हो रहे हैं, लेकिन वन विभाग चुप्पी मारे बैठा हुआ है। उनका वही पुराना घिसा पिटा राग है कि कार्यवाही की जा रही है। लेकिन कार्यवाही कब तक की जाएगी, कब तक इस तरह लोग जंगली जानवरों के मुंह का निवाला बनते रहेंगे, घायल होते रहेंगे और मरते रहेंगे यह एक बड़ा सवाल है।