TRENDING TAGS :
Bahraich News: बस के आगे दौड़ते हुए तेंदुआ अचानक नदी में कूदा, हक्के बक्के यात्रियों ने किया ये काम
Bahraich News: एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग रोमांचित हो रहे हैं, वहीं कुछ वन विभाग को कोसते हुए कह रहे हैं कि अगर किसी की वजह से किसी के साथ कोई अनहोनी हो जाए तो क्या होगा। क्या वन विभाग इसका जवाब दे पाएगा।
Bahraich News: कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग का नाम सुनते ही पर्यटकों का रोम-रोम रोमांचित हो जाता है। साथ ही बहराइच के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग में पहुंचने के बाद पर्यटक यहां की खूबसूरती के साथ चीता और बाघ को देखने के लिए तरस जाते हैं। ऐसे में अगर कोई चीता अचानक आपके सामने सर्कस की तरह चलता या उछलता हुआ आ जाए तो एक पल के लिए पर्यटक रोमांचित हो उठेंगे। या फिर बीपी ऊपर-नीचे होने लगेगा।
ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग रोमांचित हो रहे हैं, वहीं कुछ वन विभाग को कोसते हुए कह रहे हैं कि अगर किसी की वजह से किसी के साथ कोई अनहोनी हो जाए तो क्या होगा। क्या वन विभाग इसका जवाब दे पाएगा। बता दें कि कल देर रात से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक तेंदुआ घाघरा बैराज की रेलिंग पर छलांग लगाता हुआ भाग रहा है। उसके पीछे यात्रियों से भरी बस जा रही है। इसी बीच किसी ने तेंदुए का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है। बीती रात घाघरा बैराज पर तेंदुआ आ धमका। बताया जाता है कि तेंदुआ शिकार की तलाश में आया था।
इस दौरान तेंदुआ बस के आगे दौड़ता रहा। इसके बाद नदी में कूद गया। बस में बैठे यात्रियों ने इसका वीडियो बना लिया। वहीं कतर्नियाघाट वन क्षेत्र में इन दिनों रिहायशी इलाकों में तेंदुओं की चहलकदमी काफी बढ़ गई है। बीती शाम एक तेंदुआ जंगल से भटक कर चौधरी चरण सिंह घाघरा बैराज पर पहुंच गया। जहां वह पुल पर बैठ गया। इस दौरान लखीमपुर से सुजौली क्षेत्र की ओर आ रही एक बस को देख वह बस के आगे भागने लगा। बताया जाता है कि इसी बीच काफी दूर तक दौड़ने के बाद वह घाघरा के बहाव क्षेत्र की ओर पुल की रेलिंग पर चढ़ गया और वहां से उसने नदी की ओर छलांग लगा दी। पुल पर दौड़ते और रेलिंग पर कूदते तेंदुए का वीडियो वायरल हो रहा है। इसी बीच बस में बैठे कुछ यात्रियों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।