×

Bahraich News: तेंदुए की चहलकदमी का वीडियो वायरल, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

Bahraich News: आए दिन तेंदुए द्वारा हमला करके ग्रामीणों को घायल कर दिया जा रहा है या तो मौत के घाट उतार दिया जा रहा है ऐसे में ग्रामीणों का जीना मुहाल हो गया है।

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 9 Jan 2025 3:27 PM IST
X

Bahraich News: बहराइच जनपद के कतरनिया वन्य जीव प्रभाव के क्षेत्र में इस समय तेंदुए की दहशत व्याप्त है। आए दिन तेंदुए द्वारा हमला करके ग्रामीणों को घायल कर दिया जा रहा है या तो मौत के घाट उतार दिया जा रहा है ऐसे में ग्रामीणों का जीना मुहाल हो गया है। ताजा मामला बहराइच के कतरनिया घाट इलाके के कारीकोट गांव का है जहां पर तेंदुए का चहल कदमी करते हुए वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो एक किसान द्वारा बनाया गया है। आबादी की ओर बढ़ रहे तेंदुए के कदम से लोगों की सांसे थम रही हैं ।

दरअसल एक ग्रामीण किसान अपने ट्रैक्टर पर गन्ना काटकर उसे लाद कर गांव की ओर आ रहा था कि तभी उसे प्राथमिक विद्यालय के सामने तेंदुए की आहट मिली उसने ट्रैक्टर की लाइट जलाकर जब देखा तो वहां तेंदुआ चहल कदमी कर रहा था। ट्रैक्टर की लाइट देखकर तेंदुआ वहां से जंगल की ओर भाग गया। लेकिन इस वीडियो से यह साफ पता चलता है कि तेंदुओं की दस्तक अब आबादी वाले क्षेत्रों में होने लगी है।

वैसे तो वन विभाग के अधिकारी बड़े-बड़े दावे करते हैं कि उनके क्षेत्र में रिहायशी इलाके सुरक्षित हैं। लेकिन ऐसा नहीं है। रिहायशी इलाकों में तेंदुए की आहट इस बात का साफ प्रमाण है कि तेंदुए किसी भी समय रिहायशी इलाकों की तरफ रुख कर सकते हैं। अभी कुछ दिन पहले ही तेंदुए के हमले से कई लोग घायल हुए हैं। वहीं मौतें भी हुई है लेकिन वन विभाग इन हमलों पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रहा है। वन विभाग के पास अब केवल लोगों को सुरक्षित रहने की सलाह देने के अलावा शायद कुछ नहीं बचा है।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story