×

Bahraich News: साइकिल सवार छात्र को ट्रक ने रौंदा, लखनऊ ले जाते समय हुई मौत

Bahraich News: हराइच हुजूरपुर मार्ग पर एक सड़क हादसा हो गया। इस सड़क हादसे में साइकिल सवार छात्र जो कि ट्यूशन पढ़ने जा रहा था रास्ते में एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौंद दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 10 Feb 2025 7:03 PM IST
Bahraich News
X

man died after truck and bicycle colided in Bahraich Huzurpur road (Photo: Social Media)

Bahraich News: बहराइच जनपद के बहराइच हुजूरपुर मार्ग पर एक सड़क हादसा हो गया। इस सड़क हादसे में साइकिल सवार छात्र जो कि ट्यूशन पढ़ने जा रहा था रास्ते में एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौंद दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए बहराइच के मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां डॉक्टरों ने भारत गंभीर देखते हुए उसे लखनऊ रेफर कर दिया था और लखनऊ ले जाते समय रास्ते में ही छात्र की मौत हो गई।

तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार छात्र को मारी टक्कर

बहराइच जनपद के हुजूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत त्रिकोलिया के रहने वाले शोभित वर्मा पुत्र अमन चंद्र वर्मा जिनकी उम्र 16 साल थी कक्षा 10 का छात्र था और आज सुबह साइकिल से कोचिंग पढ़ने के लिए हुजूरपुर जा रहा था की तभी बहराइच की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार छात्र शोभित वर्मा को रौंद दिया, जिससे शोभित वर्मा बुरी तरह घायल हो गया। परिजनों द्वारा आनन-फानन में शोभित को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिरैयाटांड़ ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उसे बहराइच की मेडिकल कॉलेज रेफर किया।

लखनऊ ले जाते समय छात्र की मौत

बहराइच की मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों द्वारा शोभित को भर्ती कर उसका इलाज किया गया, लेकिन हालत ज्यादा गंभीर बनी हुई थी। जिस पर बहराइच मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने शोभित को लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। एंबुलेंस द्वारा शोभित वर्मा को लखनऊ ले जाया जा रहा था की जरवल के पास पहुंचते ही छात्र शोभित की मौत हो गई। हुजूरपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार मिश्रा द्वारा बताया गया कि लखनऊ ले जाते समय छात्र शोभित की मौत जरवल रोड में हो गई थी जिस पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक ने यह भी बताया की दुर्घटना करने वाले ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है साथ ही ट्रक के चालक को भी हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ की जा रही है।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story