TRENDING TAGS :
Bahraich News: जब अपना कटा हुआ हाथ लेकर घायल पहुंचा अस्पताल, मच गया हड़कंप
Bahraich News: मेडिकल कॉलेज में यह नजारा देख लोग हैरान रह गए, एक हाथ शरीर से अलग होने के बावजूद घायल अपना दूसरा हाथ थामे अपने पैरों पर चलकर मेडिकल कॉलेज आया।
Bahraich News: बहराइच जिले के मेडिकल कॉलेज में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक घायल व्यक्ति जिसका एक ही हाथ था, उसका दूसरा हाथ जो कटा हुआ था, अस्पताल पहुंचा। उसे देखकर पूरे मेडिकल कॉलेज परिसर में हड़कंप मच गया। दरअसल, इस व्यक्ति का हाथ तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से कट गया था, जिसका इलाज कराने के लिए घायल अस्पताल पहुंचा था।
मेडिकल कॉलेज में यह नजारा देख लोग हैरान रह गए, एक हाथ शरीर से अलग होने के बावजूद घायल अपना दूसरा हाथ थामे अपने पैरों पर चलकर मेडिकल कॉलेज आया। यह देख लोग हैरान रह गए कि इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी घायल व्यक्ति का मानसिक संतुलन बरकरार था। बहराइच जिले के विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र निवासी 28 वर्षीय अजय पांडेय अपनी मां की दवा लेकर अस्पताल से लौट रहे थे, तभी विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव स्थित इकौना मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने अजय पांडेय को टक्कर मार दी, जिससे उनका दाहिना हाथ कंधे से अलग हो गया।
हाथ कटकर नीचे गिर गया, जिसके बाद अजय पांडेय वहीं दर्द से तड़पने लगा। घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने किसी तरह घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे जिला मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया।
घायल अजय पांडेय जब अपना कटा हुआ हाथ लेकर अस्पताल पहुंचा तो चारों तरफ हड़कंप मच गया। उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया और डॉक्टरों द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है। घायल की हालत अब सामान्य बताई जा रही है।