×

Bahraich News: राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न

Bahraich News: बहराइच में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्ट्रेट सभागार में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों के साथ आयोजित बैठक के दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से अपेक्षा की।

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 17 March 2025 5:48 PM IST
Bahraich News: राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न
X

Bahraich News: बहराइच में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्ट्रेट सभागार में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक के दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से अपेक्षा की कि वे जनपद में बूथवार बूथ लेवल एजेंट की तैनाती कर उसकी सूची जिला निर्वाचन कार्यालय बहराइच को उपलब्ध कराएं। डीआरओ श्री सिंह ने कहा कि पुनरीक्षण अभियान के दौरान त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करने में बूथ लेवल एजेंट की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि बेहतर समन्वय से बूथ लेवल अधिकारी व बूथ लेवल एजेंट पुनरीक्षण अभियान के दौरान नए मतदाताओं को जोड़ने, संशोधन करने, नाम हटाने आदि की प्रक्रिया को बेहतर ढंग से कर सकेंगे।

बूथ लेबिल अधिकारी डोर-टू-डोर जाकर शत-प्रतिशत मतदाताओं का सत्यापन करें

बैठक के दौरान मौजूद राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की ओर से सुझाव प्राप्त हुआ कि पुनरीक्षण अभियान के दौरान यह सुनिश्चित कराया जाय कि बूथ लेबिल अधिकारी डोर-टू-डोर जाकर शत-प्रतिशत मतदाताओं का सत्यापन करें। बीएलओ द्वारा सत्यापन करने से जहां आमजन को पुनरीक्षण अभियान की जानकारी प्राप्त होगी वहीं घर-घर सर्वे के दौरान मतदाता सूची की तमाम त्रुटियों का भी निराकरण हो सकेगा। सीआरओ श्री सिंह ने राजनैतिक दलों को आश्वस्त किया कि पुनरीक्षण अभियान के दौरान बीएलओ द्वारा शत-प्रगतिशत सत्यापन सुनिश्चित कराया जायेगा। बैठक के दौरान मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को निर्वाचक नामावली के संबंध में समय-समय पर प्राप्त कराये जाने वाले अभिलेखों के बारे में भी विस्तारपूर्वक अवगत कराया गया।

ये रहें मौजूद

इस अवसर पर भरतीय जनता पार्टी से सुनील श्रीवास्तव, समाजवादी पार्टी से उत्तम कुमार सिंह, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से गोपीनाथ, बहुजन समाज पार्टी से सुखराम प्रजापति व अपना दल (सोनेलाल) से गिरीश पटेल, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शिखा श्रीवास्तव सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story