×

Bahraich News: महिला उत्पीड़न पर सजग दिखाई दीं राज्य महिला आयोग की सदस्य, सी एच सी का किया निरीक्षण

Bahraich News: सीएचसी पहुंचकर श्रीमती प्रजापति ने ओपीडी, लेवर रूम, पैथालोजी, वार्ड, रसोई घर, औषधि कक्ष व अधीक्षक कक्ष का निरीक्षण कर चिकित्सकों व पैरा मिडिकल स्टाफ की उपस्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की।

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 24 Dec 2024 10:15 PM IST
Bahraich News
X

Bahraich News

Bahraich News: उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग बहराइच के निरीक्षण भवन में आयोजित महिला जनसुनवाई दिवस के अवसर पर आयोग की सदस्य श्रीमती अंजु प्रजापति ने महिला उत्पीड़न से सम्बन्धित मामलों की सुनवाई की। इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर रमेश चन्द्र पाण्डेय, महिला थाना अध्यक्ष मंजू यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनाद राय सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

महिला जनसुनवाई दिवस के अवसर पर आयोग की सदस्य श्रीमती अंजु प्रजापति द्वारा थाना पयागपुर अन्तर्गत कृष्णानगर कालोनी निवासिनी श्रीमती रीतूका विश्वास पत्नी सुप्रेम विश्वास, थाना दरगाह शरीफ के ग्राम जौहरा पो. कटरा बहादुरगंज की श्रीमती नाजमा पत्नी खलील, थाना सुजौली के ग्राम राजाराम टाण्डा निवासिनी श्रीमती प्रतिमा पत्नी शिवचन्दर व थाना कैसरगंज के ग्राम अचेहरा दा. हैदरपुर नौबस्ता निवासिनी श्रीमती यासमीन रिजवी पुत्री साकिर पत्नी शानू अली से सम्बन्धित आवेदन पत्रों पर सुनवाई करते हुए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी थानों पर महिलाओं की समस्याओं की सुनवाई प्राथमिकता पर की जाय ताकि उन्हें त्वरित गति से न्याय मिल सके।

उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर महिलाओं के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए और महिला उत्पीड़न से सम्बन्धित कोई भी प्रकरण संज्ञान में आने पर तत्काल कार्यवाही की जाय साथ ही प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती अंजू प्रजापति ने महिला जनसुनवाई के पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रिसिया का निरीक्षण कर अस्पताल भवन व परिसर की साफ-सफाई, चिकित्सालय की ओर से मरीज़ों व उनके तीमारदारों को उपलब्ध करायी जा रही सेवाओं इत्यादि के बारे जानकारी प्राप्त की। सीएचसी पहुंचकर श्रीमती प्रजापति ने ओपीडी, लेवर रूम, पैथालोजी, वार्ड, रसोई घर, औषधि कक्ष व अधीक्षक कक्ष का निरीक्षण कर चिकित्सकों व पैरा मिडिकल स्टाफ की उपस्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के समय समस्त चिकित्सक व स्टाफ उपस्थित मिला।

ओ.पी.डी. के बारे में जानकारी करने पर अधीक्षक डॉ. प्रत्युष सिंह ने बताया कि अब तक 182 मरीज़ों का पंजीकरण हुआ है। आईपीडी के बारे में जानकारी करने पर बताया गया कि वर्तमान 12 मरीज़ भर्ती हैं। सदस्य श्रीमती प्रजापति ने वार्ड में जाकर भर्ती मरीज़ों से चिकित्सालय की व्यवस्थाओं तथा भोजन की गुणवत्ता इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त की। भोजन के बारे में पाया गया कि निर्धारित मेन्यू के अनुसार मरीज़ों को भोजन परोसा गया है। मरीज़ों व उनके साथ मौजूद तीमारदारों ने चिकित्सालय की व्यवस्थाओं पर संतोष जताते हुए यह भी बताया कि सारी दवायें चिकित्सालय से ही दी जा रही हैं।

महिला आयोग की सदस्य ने अधीक्षक डॉ. सिंह को निर्देश दिया कि चिकित्सालय आने वाले मरीज़ों को शासन की मंशानुरूप सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायें। शरद ऋतु को देखते हुए सदस्य ने अधीक्षक को परिसर में अलाव की व्यवस्था करने तथा चिकित्सालय भवन व परिसर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story