×

Bahraich News: विकास कार्यों में हुआ लाखों रुपए का घोटाला, जांच के लिए भेजा गया पत्र

Bahraich News: खण्ड़जा ईंट को उजाड़ कर उसी की गिट्टी तोड़ कर इण्टरलाकिंग का कार्य कराया गया और बाउचर बनाकर फर्जी भुगतान करवा लिया गया।

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 3 March 2025 8:54 PM IST (Updated on: 3 March 2025 10:21 PM IST)
Lakhs of rupees scam in development works
X

विकास कार्यों में हुआ लाखों रुपए का घोटाला (Photo- Social Media)

Bahraich News: बहराइच जनपद के जरवलरोड थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले जरवल विकास खण्ड के ग्राम पंचायत जतौरा के विकास कार्यों में लाखों रुपए घोटाले का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजा है। लाखों रुपए घोटाले की जांच कराकर कार्यवाही की मांग की है।

बहराइच जनपद के जरवल विकास खण्ड के ग्राम पंचायत जतौरा निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य कमलेश कुमारी, सतीश,राज कुमार, अंकित कुमार,रवीन्द्र, पप्पू,गोपाल, अंकित, राकेश ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी और जिला पंचायत राज अधिकारी को पत्र भेजकर आरोप लगाया है कि मुल्कराज के घर से आलमीन के घर तक पहले क्षेत्र पंचायत निधि से बनी इण्टर लाकिंग सड़क का नाम बदल कर प्रधान और सेक्रेटरी ने फर्जी तरीके से भुगतान करा लिया।


बाउचर बनाकर फर्जी भुगतान करवाया गया

यसीन के घर से तॉज मोहम्मद के घर तक तथा यसीन के घर से अयूब के चक्की तक पहले से खण्ड़जा लगा हुआ था, उस खण्ड़जा ईंट को उजाड़ कर उसी की गिट्टी तोड़ कर इण्टरलाकिंग का कार्य कराया गया और बाउचर बनाकर फर्जी भुगतान करवा लिया गया। मुस्तफा के घर से तालाब तक पहले से बनी नाली की रिर्पेरिंग करके नयी नाली दिखाकर भुगतान करा लिया गया। राजेन्द्र मौर्या के घर से लल्लू मौर्या के घर तक लगी इण्टर लाकिंग में मानक के अनुरूप गिट्टी नहीं डाली गयी है।

मानक के विपरीत हुआ कार्य

सड़क पर लगे खडण्जा की ईंट को उजाड़ कर ऐजिंग बना भुगतान करवा लिया गया। गाँव के विभिन्न स्थानों पर बनवाए गए सोखते में किसी किसी में ढक्कन नहीं रखा गया तथा ढक्कन में मानक के विपरीत सरिया लगाई गई है। शमसुददीन के खेत से तलाब तक नाली की सफाई नहीं करवाई गई,ग्रामीणों ने लाखों रुपये घोटाले की टीम गठित कर उच्च स्तरीय जांच एवं कार्यवाही की मांग की गई है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story