×

Bahraich News: पड़ोसी गांव के रहने वाले युवक पर नाबालिगों ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप

Bahraich News: बहराइच जनपद के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दो दलित बालिकाओं ने पड़ोसी गांव के रहने वाले एक युवक पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से न्याय के गुहार लगाई है।

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 21 Feb 2025 10:23 PM IST
minor accused of molestation by Youth from neighboring village Bahraich News in hindi
X

पड़ोसी गांव के रहने वाले युवक पर नाबालिगों ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप (Photo- Social Media)

Bahraich News: बहराइच जनपद के पयागपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में दो नाबालिग लड़कियों के साथ एक व्यक्ति द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला सामने आ रहा है जिसमें दोनों दलित बालिकाओं ने पड़ोसी गांव के रहने वाले एक युवक पर उनके साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न करने पर आज दोनों बालिकाएं बहराइच के पुलिस अधीक्षक कार्यालय एसपी से गुहार लगाने पहुंची।

शिकायत के बाद भी पुलिस की कोई कार्यवाही

बहराइच जनपद के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज दो दलित बालिकाओं ने पड़ोसी गांव के रहने वाले एक युवक पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से न्याय के गुहार लगाई है। दलित तबलिक लड़कियों का आरोप है कि उनके पड़ोसी गांव के रहने वाले मुन्ना नाम के व्यक्ति ने उनके संवेदनशील अंगों को छूते हुए उनसे छेड़छाड़ की और धमकी भरे स्वर में कुछ कह कर चला गया। दलित बालिकाओं ने बताया कि इस बात की शिकायत पयागपुर पुलिस से भी की गई लेकिन कोई कार्यवाही न होने पर हम लोग आज एसपी साहब के यहां आए हैं।

छेड़छाड़ और संवेदनशील अंगों को छूते हैं

बहराइच जनपद के पयागपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली दो नाबालिक लड़कियां बीती 14 तारीख को खेत में घास नोच रही थीं इसी दौरान पड़ोस के गांव के रहने वाले मुन्ना शुक्ला नाम के व्यक्ति ने उनके साथ छेड़छाड़ की और उनके संवेदनशील अंगों को छूते हुए अश्लील हरकतें की जिसकी शिकायत दोनों बालिकाओं के परिजनों ने संबंधित थाने में की थी।

लेकिन वहां पर कोई कार्यवाही नहीं हुई जिससे परेशान होकर दोनों नाबालिग लड़कियां आज बहराइच के पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और बहराइच के पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह से अपनी आपबीती सुनाई।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story