TRENDING TAGS :
Bahraich News: भारत नेपाल बॉर्डर पर SSB ने मानव तस्करों के चंगुल से छुड़ाई नाबालिग लड़की, भेजा जा रहा था बेंगलुरु
Bahraich News: नेपाल देश के कारी कोट जिले की रहने वाली किशोरी लड़की को वहीं उसी गांव के रहने वाले पारस बिष्ट ने बेंगलुरु में नौकरी दिलाने का झांसा देकर और विवाह करने का वादा करके इस लड़की को बेंगलुरु ले जा रहा था
Bahraich News: भारत-नेपाल सीमा पर महाकुंभ के चलते चौकसी बढ़ा दी गई है, प्रत्येक आने-जाने वाले व्यक्ति की सघन तलाशी ली जा रही है। साथ ही विदेशी नागरिकों की पहचान के लिए पूरी छानबीन करने के बाद ही नेपाल से भारत में किसी को भी आने दिया जा रहा है। इतनी सुरक्षा के बावजूद भी मानव तस्कर द्वारा एक 17 वर्षीय नाबालिक लड़की को शादी और नौकरी का झांसा देकर बहला फुसला कर बेंगलुरु ले जाया जा रहा था।
नौकरी दिलाने का झांसा देकर बेंगलुरु ले जा रहा था लड़की को
चेकिंग के दौरान पकड़ा गया व्यक्ति संदिग्ध दिखाई दिया जिस पर पूरी जांच पड़ताल की गई जिसमें यह पाया गया कि नेपाल देश के कारी कोट जिले की रहने वाली किशोरी लड़की को वहीं उसी गांव के रहने वाले पारस बिष्ट ने बेंगलुरु में नौकरी दिलाने का झांसा देकर और विवाह करने का वादा करके इस लड़की को बेंगलुरु ले जा रहा था लड़की ने बताया कि हम दोनों का संपर्क सोशल मीडिया के माध्यम से हुआ था।
भारत नेपाल मैत्री बस में सवार हो रहे थे तभी पकड़े गए
SSB की 42 वीं बटालियन के उपसेना नायक दिलीप कुमार ने बताया कि प्रयागराज में महाकुंभ के चलते ऑपरेशन अलर्ट जारी है। जिसके तहत हमारी ओर से भारत नेपाल बॉर्डर पर सतर्कता बढ़ा दी गई है और सुरक्षा के मद्देनजर जांच तेज कर दी गई है। सोमवार को देर शाम हमारे जवानों ने आरोपी पारस बिष्ट को किशोरी लड़की के साथ रुपईडीहा सीमा चौकी पर उस समय पकड़ा जब यह लोग भारत नेपाल मैत्री बस में बेंगलुरु जाने के लिए सवार हो रहे थे।
आपको बता दें कि आरोपी पारस बिष्ट बेंगलुरु में काम करता है और सोशल मीडिया के जरिए किशोरी से बातचीत होने के बाद उसको अपने झांसे में लेकर घर से भगाने के लिए मनाया और उसे नेपाल से भारत ले आया। भारत के रुपईडीहा थाना क्षेत्र के पास स्थित रोडवेज बस स्टैंड पर जब यह दोनों नेपाल मैत्री बस सेवा की बस में सवार होने ही वाले थे की तभी SSB की पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया।