TRENDING TAGS :
Bahraich News: दबंग ने बच्चे से की क्रूरता, बच्चे को किया लहू लुहान, मामला दर्ज
Bahraich News: 10 वर्षीय मासूम बालक सचिन को गांव के रहने वाले एक दबंग द्वारा इतनी बुरी तरह मारा पीटा गया है कि उसके शरीर में केवल चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं उसका सिर फट गया है जिस पर पट्टियां बंधी हुई है।
Bahraich News: सरकार के लाख प्रयास के बावजूद भी दबंगों की गुंडई थमने का नाम नहीं ले रही है आए दिन यह दबंग किसी न किसी को अपना शिकार बना लेते हैं लेकिन इस बार तो हद ही हो गई एक मासूम बच्चे को महज़ इसलिए लहूलुहान कर दिया गया क्योंकि पत्तों से भरा हुआ बोर बच्चों द्वारा दबंग के पैर में टच हो गया था जिसकी सजा बच्चे को दबंग ने दी उसकी बुरी तरह पीटाई कर दी और लहूलुहान कर दिया।
ताजा मामला जनपद बहराइच के हरदी थाना क्षेत्र के गांव नथुआपुर का है जहां के रहने वाले 10 वर्षीय मासूम बालक सचिन को गांव के रहने वाले एक दबंग द्वारा इतनी बुरी तरह मारा पीटा गया है कि उसके शरीर में केवल चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं उसका सिर फट गया है जिस पर पट्टियां बंधी हुई है। पीड़ित बालक सचिन ने बताया कि उसका सिर दीवाल में लड़ा लड़ा कर दबंग द्वारा उसको मारा गया है जिससे उसका सिर में गंभीर चोटे आईं हैं। दबंग द्वारा उसकी इच्छा भर मार लेने के बाद ग्रामीणों द्वारा बीच बराव कराकर किसी तरह परिजन उसकी छुड़ाकर लाते हैं और फिर इसकी शिकायत हरदी थाना में की गई तो पुलिस द्वारा घायल बच्चे को इलाज के लिए बहराइच के मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा बच्चों का इलाज किया गया साथ ही उसका मेडिकल करके पुलिस को सौंपा गया।
पुलिस ने 10 वर्षीय बालक सचिन के परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मेडिकल करा लिया गया है। हरदी पुलिस ने बताया कि मेडिकल में जो भी चोट सामने आएगी उसी के आधार पर कार्यवाही की जाएगी। इस घटना को कारित करने वाले आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अब देखने वाली बात यह होगी की कितनी जल्दी पुलिस उस आरोपी दबंग को गिरफ्तार करती है जिसने एक बच्चे के ऊपर दबंगई दिखाते हुए इतनी बुरी तरह पीटा कि वह लहू लुहान हो गया।