×

Bahraich News: मंदिर की मूर्तियों को शरारती तत्वों ने किया खंडित क्षेत्र में मचा हड़कंप, पुलिस तैनात

Bahraich News: बहराइच जनपद के थाना खैरी घाट क्षेत्र अंतर्गत आने वाले रामपुर धोबियाहार गांव में स्थित एक मंदिर में स्थापित मूर्तियों को अराजक तत्वों ने रात में खंडित कर दिया।

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 2 April 2025 12:38 PM IST
Bahraich News
X

Miscreants vandalised the idols of temple creating stir (Photo: Social Media)

Bahraich News: बहराइच जनपद के थाना खैरी घाट क्षेत्र अंतर्गत आने वाले रामपुर धोबियाहार गांव में स्थित एक मंदिर में स्थापित मूर्तियों को अराजक तत्वों ने रात में खंडित कर दिया। सुबह जानकारी होने पर पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की। सुरक्षा को लेकर गांव में पुलिस बल तैनात है।

शिव मंदिर में विभिन्न देवी देवताओं की मूर्तियां स्थापित

बहराइच जनपद के खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामपुर धोबियाहार निवासी सीताराम गुप्ता के घर के सामने शिव मंदिर स्थित है, जिसमें विभिन्न देवी देवताओं की मूर्तियां स्थापित हैं। मंदिर में स्थापित मूर्तियों को मंगलवार रात अराजक तत्वों ने तोड़ दिया। सुबह चार बजे इसकी जानकारी सीताराम को हुई तो उन्होंने अन्य लोगों को सूचना दी। गांव के लोग एकत्रित हुए। पुलिस को घटना से अवगत कराया गया। चौकी इंचार्ज टी एन मौर्य पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने मामले की जांच की। थानाध्यक्ष ने जयदीप दुबे ने मौके पर पहुंच कर जांच की। पुलिस बल गांव में तैनात है। मंदिर के संस्थापक सीताराम गुप्ता ने थाने में तहरीर दी है। उनका कहना है कि महाशिवरात्रि पर मंदिर में भगवान शिव, लक्ष्मी और गणेश की मूर्तियों की स्थापना हुई थी।

विहिप ने की मांग

विश्व हिंदू परिषद के ब्लॉक अध्यक्ष हिमांशु वर्मा ने मूर्ति खंडित किए जाने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने जल्द घटना का खुलासा करने और अराजक तत्वों को गिरफ्तार करने की मांग की है।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story