×

Bahraich News: 24 घंटे से लापता बच्ची का तालाब में उतराता मिला शव, मचा हड़कंप

Bahraich News: लाश को जब बाहर निकलवाया गया और पहचान की गई तो लाश की पहचान 4 वर्षीय आशिया निवासी अलीनगर के रूप में हुई।

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 16 Jan 2025 9:36 AM IST
Shamli News
X

BSP leader son body was found hanging from tree on Delhi Saharanpur National Highway (photo: social media )

Bahraich News: बहराइच जनपद के थाना नवाबगंज क्षेत्र के अलीनगर गांव में ही रहने वाली एक बच्ची का शव गांव में स्थित तालाब में उतराता हुआ मिला है। आपको बता दें कि यह बच्ची 24 घंटे पहले से लापता थी और परिजनों द्वारा इसकी खोज की जा रही थी। बच्ची की लाश मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया है।

दरअसल बहराइच जनपद के थाना नवाबगंज अंतर्गत अलीनगर गांव में की ही रहने वाली कक्षा नर्सरी की छात्रा मासूम आशिया की लाश गांव में स्थित तालाब में बरामद हुई है। परिजनों द्वारा बच्ची के हत्या की आशंका जताई जा रही है। आपको बता दें की 24 घंटे पहले से यह बच्ची लापता थी, परिजनों द्वारा इसकी खोज की जा रही थी। बच्ची के माता-पिता द्वारा रिश्तेदारों और सगे संबंधियों सहित पूरे गांव में बच्ची को तलाशा गया लेकिन बच्ची कहीं नहीं मिली। आज तड़के ही जब गांव वाले शौच के लिए गांव में स्थित तालाब के पास पहुंचे तो गांव वालों को किसी की लाश तैरती हुई दिखाई दी। लाश को जब बाहर निकलवाया गया और पहचान की गई तो लाश की पहचान 4 वर्षीय आशिया निवासी अलीनगर के रूप में हुई।

आशिया के शव को कब्जे में लिया गया

इस बात की सूचना आशिया के घर वालों को दी गई जिसको सुनकर आशिया के परिजनों में कोहराम मच गया। आनन-फानन में परिजन तालाब के पास दौड़कर आए और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आशिया के शव को कब्जे में ले लिया है। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए बहराइच के देहात कोतवाली स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है, जहां आज उसके शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आ जाने के बाद उसी के आधार पर आगे की कार्यवाही करने की बात पुलिस द्वारा की जा रही है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story