×

Bahraich News: लापता किशोर का फांसी के फंदे पर लटकता मिला शव, हत्या की आशंका

Bahraich News: गांव में एक युवक की लाश संदिग्ध अवस्था में फांसी के फंदे पर लटकती हुई मिली है।

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 25 March 2025 9:28 PM IST
Bahraich News in hindi
X

Missing teenager body found hanging ( Social Media)

Bahraich News: बहराइच जनपद के पयागपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव में एक युवक की लाश संदिग्ध अवस्था में फांसी के फंदे पर लटकती हुई मिली है। बताया जा रहा है कि यह युवक 24 घंटे पहले अपने घर से निकला था और तब से लापता चल रहा था। घटना की

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं फॉरेंसिक टीम ने भी अहम साक्ष्य इकट्ठा किए हैं।

24 घंटे से गायब था किशोर

बहराइच जनपद के ग्राम हंसुवापारा में 14 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध अवस्था मे फंदे से झूलता मिला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है। फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य एकत्रित किया है। मृतक सोमवार से गायब चल रहा था।

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

प्राप्त जानकारी के अनुसार पयागपुर थाना क्षेत्र के हंसुवापारा निवासी प्रभात तिवारी का 14 वर्षीय पुत्र शिवांश सोमवार सुबह से घर से लापता था।परिवारवालों ने काफी खोजबीन की लेकिन कहीं पता नही चला।मंगलवार को परिजनों ने थाने में गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी।इसी बीच दोपहर में पता चला कि घर से कुछ दूरी पर एक छप्पर के नीचे उसका शव लटकता पाया गया।परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम को सूचना देकर बुलाया।थानाध्यक्ष करुणाकर पाण्डेय ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेज दिया गया।रिपोर्ट आने पर मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।वहीं परिजन हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे है।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story