TRENDING TAGS :
Bahraich News: रात को लापता हुए दो लोगों की लाश सुबह पानी के गड्ढे से हुई बरामद
Bahraich News: विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। दरअसल, सड़क पर दो युवकों के शव उनकी बाइक सहित पानी से भरी खाई में मिले हैं। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
missing two people bodies recovered in water pit Visheshwarganj police station (Photo: Social Media)
Bahraich News: बहराइच जनपद के विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है जिसमें रात को घर का सामान लेने के लिए गए दो युवकों की लाश सुबह पानी से भारी खाई में उनकी बाइक के साथ मिली है। दोनों की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दो युवकों के शव पानी से भरे गड्ढे में मिला
दरअसल बहराइच जिले के विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के शेखपुर के पास गंगोल जाने वाली सड़क पर दो युवकों के शव उनकी मोटरसाइकिल के साथ पानी से भरे गड्ढे में मिले हैं। दोनों युवकों के शवों के मिलने से चारों तरफ चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। कोई कयास लग रहा है कि दुर्घटना से या मौत हुई है तो कोई कयास लग रहा है कि यह कोई साजिश भी हो सकती है। फिलहाल पुलिस ने दोनों युवकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ जाने के बाद कार्यवाही की बात पुलिस द्वारा की गई है।
बाइक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी
जानकारी के अनुसार,राज करन यादव 18 वर्ष पुत्र परशुराम यादव और राहुल उर्फ राजू 30 वर्ष पुत्र नीबर बीती रात जरूरी सामान लेने बिशेश्वरगंज गए थे और घर लौटते समय उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी। परिवार वालों ने पूरी रात उनकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। सुबह राहगीरों ने शव देख पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुंची पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अपराध निरीक्षक अनिल उपाध्याय ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह डूबने से हुई मौत का मामला लगता है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।