×

Bahraich News: धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का विधायक सरोज सोनकर ने किया शुभारम्भ

Bahraich News: कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक सोनकर ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनजातीय समुदायों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए प्रथम दिन से प्रयासरत हैं।

Radheshyam Mishra
Published on: 15 Nov 2024 7:11 PM IST
Bahraich News
X

Bahraich News

Bahraich News: धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के 150वें जन्म जयन्ती वर्ष पर शुक्रवार को ‘‘जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान’’ का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर बलहा की भाजपा विधायक सरोज सोनकर दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा को जनजातीय लोग अपना भगवान मानते हैं, उनके बताए रास्ते पर ही चलकर समाज और देश का विकास कर सकते है।

विकास खण्ड मुख्यालय मिहींपुरवा में आयोजित कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक सरोज सोनकर ने क्षेत्र पंचायत प्रमुख अभिषेक वर्मा, विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल, मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र व अन्य गणमान्यजन, अतिथियों एवं अधिकारियों के साथ भगवान बिरसा मुण्डा के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित किया। इस अवसर पर कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की अनुसूचित जनजातीय छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत स्वागत गीत एवं भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक सोनकर ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनजातीय समुदायों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए प्रथम दिन से प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि यही वजह है कि प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान अन्तर्गत ब्लाक मिहींपुरवा के जनजातीय बाहुल्य 03 ग्रामों बर्दिया, फकीरपुरी व बिशुनापुर का चयन किया गया है।उन्होंने बताया कि अभियान अन्तर्गत चयनित ग्रामों में निवासरत् थारु समुदाय के विशेष रूप से कमजोर आदिवासी समूहों की सामाजिक-आर्थिक स्थितियों में सुधार के लिए योजनान्तर्गत चिन्हित समूहों को बुनियादी सुविधाओं से युक्त बस्तियों में बसाया जायेगा और उन्हें उनके अधिकारों के बारे में जागरुक किये जाने के साथ ही इन्फॉस्ट्रक्चर में हाइब्रिड मोड के माध्यम से बिजली, पानी, चिकित्सा, स्वास्थ्य, शिक्षा के साथ-साथ अन्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों से आच्छादित किया जायेगा।

मुख्य अतिथि ने थारू जनजाति के असंतृप्त लाभार्थियों के संतृप्तिकरण हेतु परिसर में लगाये भव्य मेगा स्टाल का अन्य अतिथियों व अधिकारियों के साथ भ्रमण कर जानकारी प्राप्त की और स्टालों के निरीक्षण के बाद अन्य अतिथियों के साथ विभिन्न लाभार्थियों को स्वीकृति-पत्र/समर्पण-पत्र का वितरण किया तथा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की तथा बच्चों का अन्नप्रासन भी कराया। साथ ही सांस्कृतिक छठा बिखेरनी वाले छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत एवं सम्मानित किया। कार्यक्रम के समापन पर मुख्य विकास अधिकारी ने सभी आगन्तुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story