TRENDING TAGS :
Bahraich News: अवैध कब्जे पर जमकर गरजा बुलडोजर, दरगाह रोड को कराया गया अतिक्रमणमुक्त
Bahraich News: बहराइच शहर के छावनी चौराहे से लेकर दरगाह तक आज अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया जिसमें नगर पालिका प्रशासन का बुलडोजर जमकर गरजा।
Bahraich News: बहराइच जनपद के शहरी क्षेत्र में इन दिनों सड़कों से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। यह अतिक्रमण हटाओ अभियान बहराइच की नगरपालिका परिषद और यातायात पुलिस द्वारा किया जा रहा है। इसी क्रम में आज नगर पालिका परिषद की टीम और यातायात पुलिस टीम द्वारा बुलडोजर लेकर बहराइच शहर के दरगाह रोड पर अतिक्रमण हटाया गया। आज दिन भर छावनी चौराहे से दरगाह तक अफरातफरी का माहौल बना रहा। इस मौके पर यातायात पुलिस सहित नगर पालिका के कर्मचारी और अधिकारियों सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
बहराइच शहर के छावनी चौराहे से लेकर दरगाह तक आज अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया जिसमें नगर पालिका प्रशासन का बुलडोजर जमकर गरजा। बुलडोजर द्वारा कई दुकानों के आगे किए गए अवैध निर्माण को गिरा दिया गया। साथ ही जिन लोगों द्वारा सड़कों पर अतिक्रमण कर रखा गया था उनके कब्जे से उस जमीन को मुक्त कराया गया जिस पर अतिक्रमण किया गया था। जो लोग बिना किसी इजाजत के सड़कों पर लकड़ी की गुमटी रखे हुए थे उन लोगों में काफी हड़कंप दिखाई दिया लोग जल्दी-जल्दी अपने द्वारा किए गए कब्जे को हटाते हुए नजर आए तो कोई अपना तीन सेट उजाड़ रहा था तो कोई अपना सामान साधनों पर लाद कर ले जाता हुआ दिखाई दिया।
भारी पुलिसबल रहा तैनात
इस मौके पर नगर पालिका परिषद के तमाम कर्मचारी एवं अधिकारी गण सहित यातायात पुलिस की पूरी टीम मौजूद रही। पीएसी बल के साथ दरगाह थाने की पुलिस भी मौजूद रही। जिन लोगों ने कब्जा खुद हटाने की बात किया उनको समय देते हुए कल तक अतिक्रमण हटा लेने के लिए निर्देश दिया गया। अतिक्रमण हटाओ अभियान जब तक चला तब तक पूरी सड़क पर अफरातफरी का माहौल रहा। कोई इधर तो कोई उधर भागता हुआ दिखाई दिया। भारी पुलिस बल मौजूद होने के कारण किसी ने कोई विरोध करने का प्रयास नहीं किया।