TRENDING TAGS :
Bahraich News: अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन का ताबड़तोड़ एक्शन, मचा हड़कंप
Bahraich News: अवैध अतिक्रमण हटाओ अभियान जोरों शोरों से चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत सड़क के किनारे की जमीन जिसको दुकानदारों द्वारा अवैध तरीके से कब्जा किया गया है।
Bahraich News: बहराइच जनपद में इस समय अवैध अतिक्रमण हटाओ अभियान जोरों शोरों से चलाया जा रहा है इस अभियान के तहत सड़क के किनारे की जमीन जिसको दुकानदारों द्वारा अवैध तरीके से कब्जा किया गया है अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है इस कार्यवाही में नगर पालिका प्रशासन और यातायात पुलिस का मुख्य किरदार है। इस अतिक्रमा हटाओ अभियान में बुलडोजर नगर पालिका का और पुलिस बल यातायात पुलिस का चल रहा है। अतिक्रमा हटाओ के इस अभियान में आज बहराइच शहर के तिकोनी बाग से झिंगहा घाट तक दुकानों और मकान के आगे से अतिक्रमण हटवाया गया।
बहराइच की नगर पालिका परिषद और यातायात पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत आज बहराइच शहर के तिकोनी बाग से लेकर झिंगहा घाट तक अतिक्रमण हटवाया गया। इस रोड पर जहां पर भी किसी दुकानदार या मकान मालिक द्वारा सड़क के किनारे की जमीन पर अतिक्रमण किया गया था उसे बुलडोजर द्वारा हटवा कर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया इस कार्यवाही के तहत लगभग 200 से अधिक दुकानों पर अतिक्रमण हटाओ के तहत कार्यवाही की गई। आज नगर पालिका परिषद द्वारा कई दुकानों का चलन भी किया गया जिनको चेतावनी दी गई थी लेकिन उन्होंने अतिक्रमण नहीं हटाया है उनके खिलाफ नोटिस जारी कर उनका चालान भी किया गया है।
नगर पालिका प्रशासन और यातायात पुलिस द्वारा चलाए जा रहे इस अतिक्रमण हटाओ अभियान से पूरे शहरी क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है जिन लोगों ने नगर पालिका प्रशासन की थोड़ी सी भी जमीन पर अतिक्रमण कर रखा है। उनकी सांसें अटकी रहती हैं की कब नगर पालिका का बुलडोजर आ जाएगा और अवैध निर्माण को गिरा दिया जाएगा यह हड़कंप इस समय पूरे बहराइच जिले में मचा हुआ है।