×

Bahraich News: नाबालिक बच्चों को रिहा कराने गई पुलिस लौटी वापस, जानें पूरा मामला

Bahraich News: बहराइच में श्रम विभाग की टीम ने देहात संस्था के सदस्यों के साथ मिलकर नगर पंचायत मिहीपुरवा में प्रतिष्ठानों की जांच की। सात बच्चों को रेस्क्यू कराकर टीम बाल कल्याण समिति ला रही थी।

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 26 Jan 2025 4:02 PM IST
Bahraich News
X

Police who went to release minor children returned back in Bahraich News in hindi (Photo: Social Media)

Bahraich News: बहराइच में श्रम विभाग की टीम ने देहात संस्था के सदस्यों के साथ मिलकर नगर पंचायत मिहीपुरवा में प्रतिष्ठानों की जांच की। सात बच्चों को रेस्क्यू कराकर टीम बाल कल्याण समिति ला रही थी। वहीं सैकड़ों की संख्या में पहुंची भीड़ ने वाहन को रोककर रेस्क्यू कराए गए बच्चों को छुड़ा लिया। श्रम अधिकारी ने सभी के विरुद्ध सरकारी काम में बाधा डालने की तहरीर थाने में दी है। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।

शासन के निर्देश पर श्रम विभाग की ओर से जिले के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर बच्चों को श्रम कार्य से मुक्त कराया जा रहा है। इसी के तहत शनिवार को जिलाधिकारी मोनिका रानी और सहायक श्रम आयुक्त सिद्धार्थ मोदयानी के निर्देशन में श्रम परिवर्तन अधिकारी दिनेश कुमार विश्वकर्मा व देहात संस्था की टीम ने नगर पंचायत मिहीपुरवा में संचालित प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर सात बाल मजदूरों को मुक्त कराया।

कुछ बच्चों को टीम ने अपने कब्जे में लिया

इसके बाद सभी बाल मजदूरों को मिहीं पुरवा नगर पंचायत को बाल कल्याण समिति में पेश करने के लिए आ रहे थे। वहीं इसका नगर के लोगों ने विरोध किया। सभी का कहना है कि दुकान पर बैठे कुछ बच्चों को टीम ने अपने कब्जे में लिया। इसके बाद साथ ले गई। इससे नाराज सैकड़ों की भीड़ नानपारा बहराइच मार्ग पर स्थित दीक्षित ढाबे के सामने पहुंची। सभी ने अधिकारियों के वाहन को रोक लिया। इसके बाद वाहन में बैठे बच्चों को छुड़ा लिया।

वहीं भीड़ देख श्रम अधिकारी दिनेश कुमार भी वाहन छोड़कर चले गए। उन्होंने मामले की सूचना सहायक श्रम आयुक्त को दी। सहायक श्रम आयुक्त के निर्देश पर श्रम अधिकारी ने सरकारी काम में बाधा डालने, भीड़ द्वारा उत्पात मचाने समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज करने के लिए तहरीर दी है। लेकिन 15 घंटे बाद भी पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया है। लोगों का कहना है कि पुलिस के सामने ही भीड़ ने उत्पात मचाया। इस मामले में बाल कल्याण समिति अध्यक्ष सतीश श्रीवास्तव ने भी नाराजगी जताई है।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story