×

Bahraich news :राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन,निस्तारित हुए एक लाख 44 हजार वाद

Bahraich news: बहराइच में जनपद न्यायालय परिसर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 1लाख 45 हजार 92 वादों का निस्तारण किया गया। साथ ही 6 करोड़ 54 लाख 26 हजार 514 रुपये का अर्थदंड एवं समझौता राशि वसूल की गई

Radheshyam Mishra
Published on: 14 Sept 2024 10:33 PM IST
Bahraich News ( Pic- Newstrack)
X

Bahraich News ( Pic- Newstrack)

Bahraich News : उत्तर प्रदेश के बहराइच में जनपद न्यायालय परिसर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 1लाख 45 हजार 92 वादों का निस्तारण किया गया। साथ ही 6 करोड़ 54 लाख 26 हजार 514 रुपये का अर्थदंड एवं समझौता राशि वसूल की गई। ट्रैफिक पुलिस एवं परिवहन विभाग के काउंटर पर भीड़ लगी दिखाई दी। इस दौरान कई बिछड़े परिवारों को मिलाने का काम किया गया।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष एवं जिला जज उत्कर्ष चतुर्वेदी के निर्देशन में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ न्यायालय परिसर में जनपद न्यायाधीश ने मां सरस्वती के दीप प्रज्ज्वलित करके किया।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से छोटे-छोटे वादों का निस्तारण आसानी से हो जाता है। पहले गांव में पंचायतों के माध्यम से विवाद हल हुआ करते थे। अगर देश को समृद्ध बनाना है तो पंचायती व्यवस्था का ही महत्वपूर्ण योगदान होगा। उन्होंने हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी भाषाएं मौसी हैं और हिंदी माता है।उन्होंने कहा कि मौसियों का भी सम्मान बना रहे, लेकिन मां का सिर न झुके। अंग्रेजी एवं अन्य भाषाओं को जानें, लेकिन हिंदी को भुलाएं नहीं।

शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला न्यायालय द्वारा 8324 वाद, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, बहराइच संजय कुमार-तृतीय की अध्यक्षता में पारिवारिक मामलों के 22 वाद, पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, बहराइच संजीव कुमार त्यागी द्वारा 35 वाद, जिला उपभोक्ता प्रतितोश आयोग, बहराइच के अध्यक्ष सुरेश चन्द्र भारती द्वारा 11 वादों के निस्तारण के साथ-साथ राजस्व के 136094 वादों का निस्तारण किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक रिकवरी के 606 मामले निस्तारित हुए जिनके सेटेलमेन्ट की कुल धनराशि . 06 करोड़ 54 लाख 26 हज़ार 514 रूपये रही है।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच के सचिव विराट शिरोमणि द्वारा अवगत कराया गया कि न्यायालय परिसर में जगह-जगह पर हेल्पडेस्क बनाये गये। हेल्पडेस्क पर पराविधिक स्वयं सेवकों द्वारा न्यायालय में उपस्थित वादकारियों को आवश्यक सहायता प्रदान की गयी। राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी, बहराइच के द्वारा जनपद न्यायालय परिसर में मेडिकल कैम्प लगाया गया जिसमें वादकारीगण, अधिवक्तागण एवं कर्मचारीगण के स्वास्थ्य एवं नेत्रों की जांच कर पात्र व्यक्तियों को चश्मे भी वितरित किये गये।

सचिव श्री शिरोमणि द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत को अत्यधिक सफल बनाने हेतु समस्त पीठासीन अधिकारियों, विद्वान अधिवक्ताओं, बैंक अधिकारियों, कर्मचारियों, वादकारियों एवं पुलिस फोर्स का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश उत्कर्ष चतुर्वेदी, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, बहराइच संजय कुमार, प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पवन कुमार शर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रतिभा चौधरी वरिष्ठ अधिवक्ता वीपी सिंह, राधेश्याम मिश्र,गिरीश शुक्ल सहित अन्य न्यायिक अधिकारी , कर्मचारी और अधिवक्ता मौजूद रहे।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story