×

Bahraich News: राष्ट्रधारक दल ने बहराइच में सैयद सालार मसूद की दरगाह पर मेला रोकने और न्यायिक सर्वे की मांग

Bahraich News: राष्ट्रवादी दल ने बहराइच जिले के दरगाह थाना क्षेत्र में स्थित सैयद सालार मसूद की दरगाह के न्यायिक सर्वेक्षण के लिए प्रदर्शन किया।

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 21 March 2025 8:44 PM IST
Bahraich News
X

nationalist demands to stop Syed Salar Masood dargah fair (Photo: Social Media)

Bahraich News: बहराइच जिले के राष्ट्ररक्षक दल ने बहराइच जिले के दरगाह थाना क्षेत्र में स्थित सैयद सालार मसूद की दरगाह के न्यायिक सर्वेक्षण के लिए प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम के प्रतिनिधि को दिया। इस ज्ञापन में राष्ट्ररक्षक दल के पदाधिकारियों ने अपनी मांगे रखी हैं।

राष्ट्र धारक दल के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया

आपको बता दें कि बहराइच में सैयद सालार मसूद गाजी की दरगाह पर लगने वाले मेले पर रोक लगाने और न्यायिक सर्वे की मांग करते हुए शुक्रवार को राष्ट्र धारक दल के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। इसके बाद प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम के प्रतिनिधि को दिया है। राष्ट्रधारक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष करन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार सैयद सालार मसूद गाजी की मजार पर मेला लगाने के लिए हम लोगों ने रोक लगाने के लिए एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है।

नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया

राष्ट्र धारक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष करन सिंह की अगुवाई में पदाधिकारी शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। सभी ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि इस्लामिक नियम के अनुसार किसी भी पक्की कब्र और मजार का होना हराम है। सभी ने सैयद सालार मसूद गाजी की दरगाह पर लगने वाले जेठ मेले पर प्रतिबंध लगाने, न्यायिक अधिकारियों की अगुवाई में सर्वे करने, सर्वे के बाद सूर्य मंदिर को सुरक्षित करने समेत सात सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। इसके बाद प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम के प्रतिनिधि को दिया। इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव शैलेन्द्र मोहन तिवारी, रमण कुमार शुक्ला, राजकमल मिश्रा समेत महिला और पुरुष पदाधिकारी मौजूद रहे।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story