×

Bahraich News: बहराइच में हुई हैरतअंगेज वारादात, जमीनी विवाद में चला फावड़ा, भतीजे ने चाचा की ली जान

Bahraich News: रिसिया थाना क्षेत्र के हरिहरपुर मे जमीनी रंजिश के चलते भतीजे ने चाचा पर फावड़े से ताबड़तोड़ हमला कर मौत के घाट उतार दिया। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 15 Jan 2025 8:04 PM IST
Bahraich News
X

nephew attacked uncle with shovel over land dispute In Risia police station (Photo: Social Media)

Bahraich News: बहराइच जनपद के रिसिया थाना क्षेत्र के हरिहरपुर मे जमीनी रंजिश के चलते भतीजे ने चाचा पर फावड़े से ताबड़तोड़ हमला कर मौत के घाट उतार दिया। परिजन आनन-फानन मे जिला अस्पताल ले गये जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से गांव मे दहशत का माहौल बन गया। बता दें, थाना रिसिया अंतर्गत ग्राम गोकुलपुर के मजरा हरिहरपुर निवासी शोभाराम (48) पुत्र कन्धई का अर्से से जमीनी विवाद भतीजे अजय कुमार पुत्र घसीटे से चल रहा था।

जमीनी विवाद के चलते घटी घटना

बुधवार की दोपहर गांव मे ही पूर्व शहीद सर्वजीत सिंह के स्मारक का निर्माण कार्य चल रहा था। वहीं पर मृतक कन्धई बैठा बात कर रहा था। इसी दौरान भतीजा अजय भी वहां आ धमका और एक फिर दोनो मे किसी बात को लेकर विवाद होने लगा। वहां पर एक मजदूर का फावड़ा लेकर हमलावर हो गया और गले पर ताबड़तोड़ वार करने लगा, जिससे मृतक शोभा राम लहू लुहान होकर वहीं गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। परिजन आनन-फानन मे उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। गांव के लोगो का कहना है कि एक सप्ताह पूर्व भी इन दोनो के मध्य जमीन को लेकर विवाद भी हुआ था। इस संबंध मे थाना प्रभारी राजनाथ सिंह ने बताया की तहरीर अभी तक नही मिली है तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी।

एक सप्ताह पूर्व भी हुआ था विवाद, पुलिस ने कराया था सुलह

थाना प्रभारी राजनाथ सिंह ने बताया की एक सप्ताह पूर्व गाँव मे ही जमीन को लेकर विवाद हुआ था और मामला थाने तक भी आया था। इस दौरान दोनों पक्षों को समझा बुझा कर सुलह समझौता करा दिया गया था।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story