×

Bahraich: एक हफ्ते में ही नवविवाहिता बनी विधवा, फांसी के फंदे पर लटका मिला युवक का शव

Bahraich: मोतीपुर थाना अंतर्गत आने वाले गांव झाला पृथ्वीपुरवा गांव निवासी एक युवक नित्य क्रिया की बात कहकर पांच दिन पूर्व घर से चला गया था।

Shishumanjali kharwar
Published on: 27 Feb 2025 2:12 PM IST
bahraich news
X

bahraich news

Bahraich News: बहराइच जनपद के मोतीपुर थाना अंतर्गत आने वाले गांव झाला पृथ्वीपुरवा गांव निवासी एक युवक नित्य क्रिया की बात कहकर पांच दिन पूर्व घर से चला गया था। बुधवार को उसका शव जंगल में उसी के शर्ट से लटकता मिला है। मृतक की शादी अभी 18 फरवरी को हुई थी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए बहराइच भेज दिया है।

बहराइच जनपद के मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत झाला के मजरा पृथ्वीपुरवा गांव निवासी अशोक कुमार जिनकी उम्र 24 साल थी बीती 22 फरवरी को घर से नित्य क्रिया की बात कहकर दोपहर में चला गए थे लेकिन वह जब रात तक वापस नहीं लौटा तो परिवार के लोगों ने थाने में गुमशुदगी का केस दर्ज कराया। वहीं घर के लोग युवक की तलाश कर रहे थे। बीती रात परिजनों को जानकारी हुई कि बुधवार शाम को कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के बेलहन जंगल में पेड़ से शव लटकता मिला है इस पर परिजन रोने बिलखने लगे और पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव नीचे उतरवाया। शव के दोनों आंख और कान क्षतिग्रस्त थे।

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार पांडेय ने बताया कि युवक का शव उसी के शर्ट से फंदे से लटकता मिला है । युवक ने फंदा लगाकर जान दी है ऐसा प्रतीत होता है। उन्होंने बताया कि आंख और कान को शायद कौआ या गिद्ध ने नोंचा है। बहराइच जनपद के मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत झाला पृथ्वीपुरवा गांव निवासी अशोक कुमार की इसी 18 फरवरी को शादी हुई थी। बड़े भाई लालता प्रसाद ने बताया कि घर पर पत्नी मौजूद है। कैसे और किस कारण ऐसी घटना हुई है, अभी इसकी कोई जानकारी नहीं है।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story