×

Bahraich News: महराजगंज घटना के 05 अभियुक्तों के विरूद्ध लगाया गया एनएसए

Bahraich News: कस्बा महराजगंज थाना क्षेत्र हरदी में मॉ दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान अराजक तत्वों द्वारा मूर्ति विसर्जन जुलूस के ऊपर पथराव कर लोक व्यवस्था भंग करते हुए जुलूस के साथ चल रहे एक व्यक्ति राम गोपाल मिश्रा की हत्या कर दी गयी थी।

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 11 March 2025 10:13 PM IST
NSA filed against 05 accused in Bahraich Maharajgunj incident
X

बहराइच घटना के 05 अभियुक्तों के विरूद्ध लगाया गया एनएसए (Photo- Social Media)

Bahraich News: बहराइच जनपद की तहसील महसी अन्तर्गत बीते 13/14 अक्टूबर 2024 को कस्बा महराजगंज थाना क्षेत्र हरदी में मॉ दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान अराजक तत्वों द्वारा मूर्ति विसर्जन जुलूस के ऊपर पथराव कर लोक व्यवस्था भंग करते हुए जुलूस के साथ चल रहे एक व्यक्ति राम गोपाल मिश्रा की हत्या कर दी गयी थी।

पांच अभियुक्तों के विरूद्ध लगा एनएसए

जिसमें मृतक के भाई हरी मिलन पुत्र कैलाशनाथ निवासी रेहुआ मंसूर थाना रामगॉव जनपद बहराइच के लिखित तहरीर पर थाना हरदी में 6 नामजद व अज्ञात व्यक्त्त्यिों के विरूद्ध मु.अ.सं.-369/24 धारा-191 (2), 191(3), 190, 103 (2) 249, 61 (2) भारतीय न्याय संहिता व धारा-30 आयुध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। विवेचना के क्रम में कुल 13 अभियुक्तों के विरूद्ध आरोप प्रमाणित होने पर आरोप पत्र न्यायालय प्रेषित किया गया। सभी अभियुक्त न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार में निरूद्ध हैं।

महराजगंज की घटना के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कानून व्यवस्था बनाये रखने, अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने के क्रम में उपरोक्त अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्तगण अब्दुल हमीद पुत्र अब्दुल मजीद, मोहम्मद तालिब उर्फ सबलू पुत्र अब्दुल हमीद, मोहम्मद सरफराज अहमद उर्फ रिंकू पुत्र अब्दुल हमीद, शकील अहमद उर्फ बबलू पुत्र हाजी मोहम्मद इब्राहिम एवं खुर्शीद पुत्र हाजी मो. अहमद निवासीगण कस्बा महराजगंज थाना हरदी जनपद बहराइच के विरूद्ध थाना प्रभारी हरदी की रिपोर्ट पर क्षेत्राधिकारी महसी, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) एवं पुलिस अधीक्षक, जनपद बहराइच की संस्तुति पर 10 मार्च 2025 को जिला मजिस्ट्रेट, जनपद बहराइच द्वारा उक्त पाचों अभियुक्तो को धारा-3(2) राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 के अन्तर्गत निरूद्धि आदेश जारी किया गया है। शासनादेश अनुसार अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story