×

Bahraich News: बहराइच पहुंचा महाकुंभ में मरने वाले अधेड़ का शव, मचा कोहराम

Bahraich News: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन हुए हादसे में बहराइच जिले का भी श्रद्धालु मृतक हुआ था जिसका शव 7 दिन बाद बीती रात बहराइच जनपद के हरदी गांव पहुंचा।

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 5 Feb 2025 11:27 AM IST
Bahraich News
X

old man body who died in Mahakumbh reached Bahraich (Photo: Social Media)

Bahraich News: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन हुए हादसे में बहराइच जिले का भी श्रद्धालु मृतक हुआ था जिसका शव 7 दिन बाद बीती रात बहराइच जनपद के हरदी गांव पहुंचा। मृतक का शव गांव में पहुंचने से पूरे गांव में मातम का माहौल छा गया चारों और चीख पुकार और लोगों के रोने चिल्लाने की आवाज आने लगी आपको बता दें की प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन भगदड़ मचने से कई श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी जिसमें से एक बहराइच जिले का भी है।

बहराइच जनपद के हरदी थाना क्षेत्र के औराही गांव के रहने वाले 56 वर्षीय सोहन प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में स्नान करने के लिए गए थे। बीते दिनों मौनी अमावस्या के दिन भारी भीड़ में भगदड़ मच जाने के कारण कई श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। जिसमें सोहन की भी मौत हो गई थी लेकिन परिजनों को उनकी मौत के बारे में कोई पता नहीं था। क्योंकि उनको कोई सूचना नहीं प्राप्त हुई थी। गांव के सभी लोग वापस आ गए थे लेकिन सोहन वापस नहीं आए थे। इनको खोजने के लिए परिवार से उनके परिजन प्रयागराज पहुंचे और वहां पर उनकी खोजबीन की खोजबीन में 7 दिन के कठिन परिश्रम के बाद परिजनों को प्रयागराज में स्थित अस्पताल से मृतक सोहन का शव प्राप्त हुआ।

बहराइच जिले के औराही के रहने वाले मृतक सोहन के शव को प्रयागराज सेवा में लगी एंबुलेंस से बहराइच लाया गया बहराइच में मृतक सोहन का शौक पहुंचने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों को मृतक सोहन का शव तो मिल गया लेकिन सोचने वाली बात यह है की सोहन के करने के 6 दिन तक उसकी कोई खोज खबर प्रयागराज प्रशासन द्वारा नहीं ली गई ना ही उसके परिजनों को कोई सूचना दी गई इससे साफ-साफ पता चलता है कि महाकुंभ मेले में किस तरह लापरवाही बरती गई होगी।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story