×

Bahraich News: बहराइच की दर्दनाक घटना पर शासन हुआ मृतक आश्रितों पर मेहरबान

Bahraich News:डीएम के निर्देशों के क्रम में विगत दिवस शुक्रवार को जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद राय ने मृतक के घर जाकर उनके 03 बच्चों को मिशन वात्सल्य के अंतर्गत स्पॉन्सरशिप योजना में दिए जाने वाले रू. 4000/- प्रति बच्चा प्रति माह से लाभान्वित किए जाने हेतु मृतक नरेंद्र कुमार के परिजनों से आवेदन कराने सम्बन्धी कार्यवाही पूर्ण की गई।

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 22 Dec 2024 8:26 PM IST
Bahraich News ( Pic- Newstrack)
X

Bahraich News ( Pic- Newstrack) 

Bahraich News: बहराइच में विगत बृहस्पतिवार को बहराइच-नानपारा के बीच तहसील पयागपुर अन्तर्गत ग्राम इमलियागंज में कृष्णानगर कालोनी निवासी नरेन्द्र कुमार हलदार पुत्र राधे श्याम की मार्ग दुर्घटना में हुई मृत्यु के मामले में जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा मृतक के आश्रितों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाये जाने के निर्देश दिए गए थे।

डीएम के निर्देशों के क्रम में विगत दिवस शुक्रवार को जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद राय ने मृतक के घर जाकर उनके 03 बच्चों को मिशन वात्सल्य के अंतर्गत स्पॉन्सरशिप योजना में दिए जाने वाले रू. 4000/- प्रति बच्चा प्रति माह से लाभान्वित किए जाने हेतु मृतक नरेंद्र कुमार के परिजनों से आवेदन कराने सम्बन्धी कार्यवाही पूर्ण की गई। इस प्रकार मृतक के परिवार को उक्त योजना के माध्यम से रू. 12000/- प्रति माह की आर्थिक सहायता प्राप्त हो सकेगी।

इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा उप जिलाधिकारी पयागपुर को निर्देशित किया गया है कि मृतक के आश्रित परिजनों से आवेदन कराकर उन्हें नियमानुसार मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना से भी आच्छादित किया जाय। उक्त योजना के अंतर्गत मृतक के हिताधिकारियों को एकमुश्त रू. 5,00,000/- की आर्थिक सहायता प्राप्त होगी।

आपको बता दें कि यह पूरा मामला उसी दुर्घटना का है जिसमें नायब तहसीलदार की गाड़ी से मृतक नरेंद्र का शव घिसटता हुआ तीस किलोमीटर तक गया था दूसरे नजरिए से देखा जाए तो क्या यह राशि मृतक नरेंद्र की कमी को पूरा कर पाएगी क्या उसके परिवार में फिर से वह खुशियां वापस आ पाएंगे जो उसके रहने पर थी शायद नहीं लेकिन सरकार ने पीड़ित के जख्मों पर मरहम लगाने का काम किया है। लेकिन सोचने वाली बात यह है कि इतनी संवेदनहीनता पर नायब तहसीलदार का केवल निलंबन किया गया है कोई प्रशासनिक कार्यवाही तक नहीं की गई और मुख्य आरोपी उस ड्राइवर को बना दिया गया जो साहब की गाड़ी चला रहा था।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story