×

Bahraich News: दो बाईकों की हुई जबरदस्त टक्कर में एक की मौत, तीन घायल

Bahraich News: दो बाईकों में आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें एक महिला की मौत हो गई। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

Radheshyam Mishra
Published on: 2 March 2025 8:24 PM IST
One Died three injured in two bikers collide Bahraich News in Hindi
X

दो बाईकों की हुई जबरदस्त टक्कर में एक की मौत, तीन घायल (Photo- Social Media)

Bahraich News: बहराइच जनपद के हुजूरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव रंजीतपुर के पास एक सड़क हादसा हो गया जिसमें दो बाईकों में आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें एक महिला की मौत हो गई। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए बहराइच भेज दिया गया है। वहीं घायलों का इलाज बहराइच के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

मांगलिक कार्यक्रम से घर वापस हो रहे थे बाइक सवार

बहराइच जनपद के हुजूरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कंदरा गांव की रहने वाली खुशबू 35 वर्ष एक मांगलिक कार्यक्रम में बहराइच शहर के देहात कोतवाली क्षेत्र के सरस्वती नगर आईं हुईं थीं। उनके साथ उनका एक रिश्तेदार जिसका नाम आलोक है वह बाइक चला रहा था। महिला खुशबू के साथ एक दूध मुहां बच्चा भी था। तीनों लोग बाइक पर सवार होकर मांगलिक कार्यक्रम से वापस अपने घर जा रहीं थीं कि हुजूरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव रंजीतपुर के पास यह सड़क हादसा हो गया।

आमने-सामने की हुई टक्कर

आमने-सामने की हुई जोरदार टक्कर में दोनों मोटरसाइकिलें क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों बाइक पर सवार लोग घायल हो गए जिसमें एक बाइक पर सवार महिला खुशबू की मौत हो गई वहीं दूध मुहां बच्चा और बाइक चला रहा आलोक गंभीर रूप से घायल हो गया दूसरी मोटरसाइकिल चल रहा व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं तीनों घायलों का इलाज बहराइच के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story