×

Bahraich: बरगदपुरवा भट्ठा गांव में तेंदुए के आतंक से मचा हाहाकार, कई लोगों को किया घायल

Bahraich: कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाग के निशान गाड़ा रेंज के भट्ठा बरगदहा गांव में सुबह-सुबह तेंदुए के लगातार हमले से हाहाकार मच गया।

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 6 Feb 2025 12:58 PM IST
bahraich news
X
bahraich news

Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के तहसील मोतीपुर अंतर्गत कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाग के निशान गाड़ा रेंज के भट्ठा बरगदहा गांव में सुबह-सुबह तेंदुए के लगातार हमले से हाहाकार मच गया। जिसमें चार लोग घायल हो गए जिसमें तीन लोगों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर रेफर किया गया है। वहीं लगातार बढ़ते तेंदुए के हमले से ग्रामीण दहशत में है।

पूरा मामला कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के निशानगाड़ा रेंज के भट्ठा बरगदहा गांव का है। जहां पर सुबह सोच के लिए खेत की तरफ जा रहे रमाकांत पर अचानक तेंदुए ने हमला कर दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके पश्चात तेंदुआ बगल के घर के अंदर मौजूद संदीप के ऊपर भी हमला कर दिया। जिसमें संदीप भी घायल हो गया। इसके पश्चात तेंदुआ शत्रुघ्न के घर के अंदर घुस गया और और घर से निकलते समय पुलिया के पास शंकर दयाल पर हमला कर दिया।

मौके पर पहुंचे वनकर्मियों के द्वारा घायल लोगों को इलाज से लिए सीएचसी रेफर कर दिया गया है। इस दौरान ग्रामीण पर हमला करते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है हमला करने का पक्ष तेंदुआ पास में ही मौजूद गन्ने के खेत में घुस गया। हम लोग से क्षेत्रीय ग्रामीण काफी दहशत में है। ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़ने की मांग की है।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story