×

Bahraich News: गोवध वांछित अभियुक्त से पुलिस की मुठभेड़, हुआ घायल

Bahraich News: मंगलवार 4 मार्च को धनसरी व हरचंदा गांव के करीब गेहूं व गन्ने के खेत में चार गौवंशो के अवशेष मिले थे। जिससे क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी थी।

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 8 March 2025 1:02 PM IST
Bahraich News: गोवध वांछित अभियुक्त से पुलिस की मुठभेड़, हुआ घायल
X

Bahraich Police encounter   (photo: social media ) 

Bahraich News: बहराइच जनपद के परसोहर गांव में हुई गोकशी के मामले में वांछित अभियुक्त शुक्रवार रात को बाइक से जा रहा था। पुलिस टीम के घेरने पर बदमाश ने फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में बदमाश घायल हो गया। उसे सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक जरवल रोड थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह करीब चार बजे जरवल कस्बा हरचंदा मार्ग पर बसहिया जगत गांव के करीब एसओजी व जरवल रोड थाने की संयुक्त पुलिस टीम के साथ गौकशी के आरोपी से मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गौकशी का आरोपी ढेर हो गया। पुलिस ने उसे घायलावस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद में भर्ती कराया, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया है।

उपचार के बाद मेडिकल कालेज भेजा

ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ रवि ने बताया कि युवक के पैर में गोली लगी थी, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज भेजा गया है। वहीं पुलिस ने आरोपी की पहचान 22 वर्षीय अशरफ पुत्र सरीफुल निवासी हरचंदा थाना जरवल रोड बहराइच के रूप में की है। पुलिस के मुताबिक अशरफ गौकशी मामले में वांछित आरोपी था। मुठभेड़ की जानकारी मिलते पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए। जरवल रोड थाना क्षेत्र में बीते मंगलवार 4 मार्च को धनसरी व हरचंदा गांव के करीब गेहूं व गन्ने के खेत में चार गौवंशो के अवशेष मिले थे। जिससे क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी थी। घटना का संज्ञान लेकर पुलिस कप्तान राम नयन सिंह ने तत्कालीन थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया था वही टीम गठित कर घटना का खुलासा करने के कड़े निर्देश दिए थे।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story