×

Bahraich News: तंत्र-मंत्र के चक्कर में पीट- पीटकर हुई थी युवक की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

Bahraich News: रामगांव थाना क्षेत्र के रेहुआ मंसूर गांव में कुछ दिन पहले लगभग आधा दर्जन लोगों ने दो लोगों को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत भी हो गई थी और दूसरा घायल हो गया था।

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 27 Jan 2025 10:51 PM IST
Bahraich News
X

police revealed man was beaten to death due black magic Ramgaon police station (Photo: Social Media)

Bahraich News: बहराइच के रामगांव थाना क्षेत्र के रेहुआ मंसूर गांव में कुछ दिन पहले लगभग आधा दर्जन लोगों ने दो लोगों को पीट-पीटकर मरणासन्न कर दिया था। जिसमें एक व्यक्ति की मौत भी हो गई थी और दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसका इलाज लखनऊ में चल रहा है। इस मामले में पुलिस ने हत्या के आरोपी दो युवकों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने इस घटना को कारित किया था।

इलाज के दौरान हुई थी मौत

दरअसल बहराइच जनपद के राम गांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रेहुआ मंसूर गांव में कुछ दिनों पहले जमीनी विवाद को लेकर दो पाटीदारों में जमकर मारपीट हुई थी। जिसमें एक पक्ष के दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिसमें से अशोक तिवारी नाम के व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान हो गई थी। वहीं दूसरे घायल का इलाज लखनऊ में आज तक चल रहा है। इस मामले में यह बात निकल कर सामने आ रही है की हत्या करने वाले के बेटे ने कुछ दिन पहले आत्महत्या कर ली थी जिसके लिए वह अशोक तिवारी के परिवार वालों को और अशोक तिवारी को दोषी मानते थे। उनका मानना था कि उनके लड़के के ऊपर इन लोगों ने तंत्र-मंत्र करा दिया है जिसके चलते उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की है।

इसी विवाद के चलते लगभग आधा दर्जन लोगों ने अशोक तिवारी और उनके सहयोगी को पीट-पीट कर मरणासन्न कर दिया था। जिसमें दोनों लोगों को इलाज के लिए बहराइच के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था जिसमें अशोक तिवारी की इलाज के दौरान मौत हो गई थी और दूसरे घायल व्यक्ति की हालत गंभीर देखते हुए उसे लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया था जहां उसका इलाज अभी भी चल रहा है।

दो अन्य लोग हुए निलंबित

इस मामले में एफआईआर भी दर्ज हुई थी जिसमें पुलिस की घोर लापरवाही देखी गई जिसको संज्ञान में लेते हुए बहराइच के पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह ने कार्यवाही करते हुए एसओ रामगांव सहित दो अन्य लोगों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story