×

असुविधा के लिए खेद! इस जिले में छह घंटे तक बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति, लीजिए पूरी जानकारी

Bahraich News: अधिशासी अभियंता रंजीत कुमार ने बताया कि निर्माण कार्य के कारण नानपारा, सहाबा, मटेरा, बेहड़ा, मोतीपुर, नवाबगंज, रायबोझा, बंजारन टांडा एवं एसएसबी कैंप रुपईडीहा में आज दोपहर 3 से 5 बजे तक तथा कल सुबह 11 से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से बाधित रहेगी।

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 15 Feb 2025 10:14 PM IST
Bahraich News Today, Bahraich News in Hindi, Bahraich Latest News, Bahraich Samachar, Bahraich Ki Taza Khabar, Bahraich Samachar in Hindi, Bahraich Crime, Bahraich Police, Bahraich Latest News in Hindi, Newstrack Samachar, Bahraich ki Aaj Ki Taaza Khabar
X

छह घंटे तक बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति (Photo- Social Media)

Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद के नानपारा 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र बेहड़ा पर 33 केवी नई विद्युत लाइन के निर्माण कार्य के चलते कई क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह कार्य 132 केवी विद्युत पारेषण उपकेंद्र नानपारा से जोड़ा जाना है, जिससे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति को और अधिक सुचारू किया जा सकेगा।

3 से 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति रहेगी बंद

मध्यांचल विद्युत वितरण खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता रंजीत कुमार ने बताया कि निर्माण कार्य के कारण नानपारा, सहाबा, मटेरा, बेहड़ा, मोतीपुर, नवाबगंज, रायबोझा, बंजारन टांडा एवं एसएसबी कैंप रुपईडीहा में आज दोपहर 3 से 5 बजे तक तथा कल सुबह 11 से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से बाधित रहेगी।

उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि इस अवधि में संयम बनाए रखें और बिजली कटौती के दौरान कोई असुविधा होने पर स्थानीय विद्युत कार्यालय से संपर्क करें। उन्होंने बताया कि कार्य पूरा होते ही आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

असुविधा के लिए खेद

विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील करते हुए असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है। साथ ही विभाग ने कहा है कि यह कार्य भविष्य में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए किया जा रहा है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story