×

Bahraich News : जिले के 6.18 लाख कृषकों के खातों में पहुंची सम्मान निधि की 19वीं किश्त

Bahraich News: भागलपुर बिहार में आयोजित कार्यक्रम में मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा जिले के 6 लाख 18 हज़ार से अधिक किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त के रूप में रू. 124 करोड़ अन्तरित किये गये।

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 24 Feb 2025 8:49 PM IST
Bahraich News : जिले के 6.18 लाख कृषकों के खातों में पहुंची सम्मान निधि की 19वीं किश्त
X

Bahraich News: भागलपुर बिहार में आयोजित कार्यक्रम में मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा जिले के 6 लाख 18 हज़ार से अधिक किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त के रूप में रू. 124 करोड़ अन्तरित किये गये। भागलपुर में आयोजित मा. प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम काकृषि विज्ञान केंद्र बहराइच एवं नानपारा, जिले के समस्त विकास खंडों, राजकीय कृषि बीज भंडारों, जन सेवा केन्द्रों एवं पंचायत भवनों पर लाइव प्रसारण दिखाया गया।

विभिन्न योजनाओं के स्वीकृति पत्र का वितरण किया

इस अवसर पर बड़ी संख्या में किसान तथा कृषक उत्पादक संगठनों के निदेशक सदस्यों द्वारा प्रतिभागिता की गई। कार्यक्रम में मौजूद क्षेत्र पंचायत प्रमुखों, सदस्य जिला पंचायत व भाजपा मण्डल अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों एवं विकास खण्डों में प्रतिभाग कर किसानों को भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी के साथ-साथ विभिन्न योजनाओं के स्वीकृति पत्र/प्रशस्ति पत्र का वितरण किया गया तथा संकर मक्का बीज के मिनी किट का वितरण किया गया।

योजनाओं का लाभ उठाकर कृषक अपनी में वृद्धि करें

कृषि विज्ञानं केंद्र बहराइच पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष रणविजय सिंह ने किसानों को केंद्र की सरकार द्वारा किसानों के हित में संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि अधिकाधिक योजनाओं का लाभ उठाकर कृषक अपनी में वृद्धि करें। जिला कृषि अधिकारी सूबेदार यादव ने किसानों को जायद फसलों के बीज की उपलब्धता, कृषि विज्ञानं केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. संदीप कनौजिया, डॉ शैलेन्द्र सिंह, डॉ नंदन सिंह, डॉ अनिल कुमार राजभर ने कृषि तकनीकि तथा मशरुम उत्पादन के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की।

उप कृषि निदेशक डॉ शिशिर कुमार वर्मा ने कृषि विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, सोलर पंप योजना, प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना, सहित अन्य योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में मौजूद कृषकों, अधिकारियों/कर्मचारियों, कृषि वैज्ञानिकों द्वारा मा. प्रधानमंत्री व कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के लाइव प्रसारण को सुना व देखा गया।



Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story