×

Bahraich News: इन विभागों के कर्मचारियों को नहीं मिला 6 महीने से वेतन, भुखमरी की कगार पर पहुंचा परिवार

Bahraich News: बिना वेतन इन कर्मचारियों के घर का खर्च कैसे चले यह समझ में नहीं आ रहा है। प्रोबेशन विभाग और CWC विभाग के अध्यक्ष समेत अन्य कर्मचारियों का वेतन 6 महीने से रुका हुआ है।

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 30 Dec 2024 11:09 AM IST
Bahraich News: इन विभागों के कर्मचारियों को नहीं मिला 6 महीने से वेतन, भुखमरी की कगार पर पहुंचा परिवार
X

कर्मचारियों को नहीं मिला 6 महीने से वेतन   (फोटो; सोशल मीडिया )

Bahraich News: बहराइच जनपद के मुख्यालय पर स्थित जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय और CWC विभाग के कर्मचारियों को 6 महीने से वेतन नहीं मिला है। बताया जा रहा है कि कुछ तकनीकी खराबी के कारण इन लोगों का वेतन नहीं आ पाया है। इन विभागों के 20 कर्मचारियों को वेतन ना मिल पाने के कारण उनके परिवार में भुखमरी जैसी स्थिति पैदा हो गई है, लेकिन इस विभाग के कर्मचारी और अधिकारी बिना वेतन के काम करने पर मजबूर हैं।

इससे पूर्व सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने दीपावली त्यौहार से पहले सरकारी कर्मचारियों का वेतन देने के निर्देश दिए थे। लेकिन प्रोबेशन विभाग और CWC विभाग को वेतन नहीं मिला जिससे लगभग 20 कर्मचारियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

जिला पर्यवेक्षक अधिकारियों को पत्र

कर्मचारियों को वेतन समय से मिले इसके लिए निदेशालय महिला कल्याण की निदेशक संदीप कौर ने प्रदेश के सभी जिलों के जिला पर्यवेक्षक अधिकारियों को पत्र भेज कर वेतन दिलवाने के निर्देश दिए थे, लेकिन इस पत्र पर जिले के किसी अधिकारी ने ध्यान नहीं दिया, जिसके कारण 6 माह से अधिक का वेतन बकाया हो गया। बिना वेतन इन कर्मचारियों के घर का खर्च कैसे चले यह समझ में नहीं आ रहा है। प्रोबेशन विभाग और CWC विभाग के अध्यक्ष समेत अन्य कर्मचारियों का वेतन 6 महीने से रुका हुआ है। ऊपर के अधिकारियों का कहना है कि इसकी प्रक्रिया चल रही है जल्दी सभी को वेतन मिल जाएगा, शासनादेश विभाग को भेजा जा चुका है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story