×

Bahraich News: बरामद किए गए अवैध मादक पदार्थों को किया गया नष्ट, अधिकारी मौजूद रहे

Bahraich News: यह नष्टीकरण की कार्यवाही ड्रग डिस्पोजल कमेटी द्वारा की गई है इन अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी बहराइच जनपद के 10 थानों के 23 मुकदमों में बरामद किए गए हैं।

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 1 Feb 2025 9:57 PM IST
Bahraich News
X

बरामद किए गए अवैध मादक पदार्थों को किया गया नष्ट (Photo- Social Media)

Bahraich News: उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच के मटेरियल रिकवरी फैसिलिटेशन सेंटर नगर पालिका द्वारा 37 किलो 126 ग्राम अवैध मादक पदार्थ जैसे चरस, गांजा, अफीम और स्मैक जैसे मालों को नष्ट किया गया इस दौरान पुलिस के तमाम अधिकारी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बहराइच सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

बरामद किए गए अवैध मादक पदार्थों को किया गया नष्ट

यह नष्टीकरण की कार्यवाही ड्रग डिस्पोजल कमेटी द्वारा की गई है इन अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी बहराइच जनपद के 10 थानों के 23 मुकदमों में बरामद किए गए हैं। इन मालों की कीमत लगभग एक करोड़ 25 लाख 32 हजार रुपए है।

आपको बता दें की बहराइच जनपद में काफी लंबे समय से इन 10 थानों में यह अवैध पदार्थ रखे हुए थे जिन्हें बहुत समय से नष्ट नहीं किया गया था। आज बहराइच के पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह सहित तमाम पुलिस अधिकारियों और नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी प्रमिता सिंह की देखरेख में बहराइच के नगर पालिका मटेरियल रिकवरी फैसिलिटेशन सेंटर के द्वारा इनका विनिष्टीकरण का कार्य किया गया।

विनिष्टीकरण किए गए मादक पदार्थों में चरस गांजा स्मैक सहित अन्य प्रकार के मादक द्रव्य सम्मिलित थे जो काफी अरसे से रखे हुए थे। यह सारे मादक द्रव्य बहराइच जिले के अलग-अलग 10 थानों से 23 मुकदमों से प्राप्त हुए थे। मादक पदार्थों का कुल वजन 37.126 किलोग्राम था जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ 25 लाख 32 हजार रुपए बताई जा रही है यह राशि एक अनुमानित राशि है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story