×

Bahraich News: प्रभात फेरी से होगा गणतन्त्र दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का श्रीगणेश

Bahraich News: जिलाधिकारी मोनिका रानी के आदेशानुसार 26 जनवरी 2025 को गणतन्त्र दिवस के कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 08:00 बजे राजकीय बालिका इण्टर कालेज से नगर पालिका तक निकाली जाने वाली प्रभात फेरी से होगा। जबकि प्रातः 08:30 बजे समस्त सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 24 Jan 2025 9:32 PM IST
Programs to be held on Republic Day to begin with morning procession
X

जिलाधिकारी मोनिका रानी- (Photo- Social Media)

Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद में गणतन्त्र दिवस के शुभ अवसर पर 26 जनवरी 2025 को आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा जारी आदेश में उप जिलाधिकारी, तहसीलदार एवं खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि गणतन्त्र दिवस के अवसर पर तहसीलों एवं ब्लाक मुख्यालयों पर उपरोक्तानुसार कार्यक्रम आयोजित कराना सुनिश्चित करें।

26 जनवरी 2025 को गणतन्त्र दिवस के कार्यक्रम

उन्होंने बताया कि 26 जनवरी 2025 को गणतन्त्र दिवस के कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 08:00 बजे राजकीय बालिका इण्टर कालेज से नगर पालिका तक निकाली जाने वाली प्रभात फेरी से होगा। जबकि प्रातः 08:30 बजे समस्त सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा तत्समय राष्ट्रगान का गायन होगा और संविधान में उल्लिखित संकल्प का स्मरण किया जायेगा। गणतन्त्र दिवस पर प्रातः 09:00 बजे पुलिस लाईन में भव्य पुलिस परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। जबकि प्रातः 09:00 बजे ही कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित त्रिमूर्तियों तथा शहीद पार्क में स्थापित मूर्तियों पर माल्यार्पण होगा।

गणतन्त्र दिवस के अवसर पर पूर्वान्ह 10:00 बजे समस्त शैक्षिक संस्थाओं में राष्ट्रध्वज फहराया जायेगा तत्समय राष्ट्रगान का गायन होगा तत्पश्चात वाद-विवाद प्रतियोगिता, विचार गोष्ठी, निबन्ध लेखन, खेलकूद एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जायेगा। पूर्वान्ह 11:00 बजे स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी विश्राम कक्ष में विचार गोष्ठी आयोजित की जायेगी।

सार्वजनिक सभा एवं कवि सम्मेलन का भी होगा आयोजन

जबकि अपरान्ह 02:00 बजे पुलिस लाईन बहराइच से डिगिहा तिराहा, छावनी, घण्टाघर होते हुए नगर पालिका परिषद तक पुलिस, होमगार्ड्स, पीआरडी, एनसीसी तथा स्काउटगाइड का सम्मिलित रूटमार्च एवं साक्षरता मार्च का आयोजन होगा। जबकि सांय 05:00 बजे नगर पालिका परिषद हाल में सार्वजनिक सभा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story