×

Bahraich News : छात्रवृत्ति के लिए जारी की गई संशोधित समय सारणी, बढ़ाई गई समय सीमा

Bahraich News : जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्र ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में अल्पसंख्यक वर्ग के लिए राज्य पोषित पूर्वदशम (कक्षा 9-10) छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत शासन द्वारा संशोधित समय-सारणी निर्गत करते हुए ऑनलाइन आवेदन से लेकर वितरण तक का क्रियान्वयन सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

Journalist Mahesh Chandra
Published on: 15 Dec 2024 8:42 PM IST
Bahraich News : छात्रवृत्ति के लिए जारी की गई संशोधित समय सारणी, बढ़ाई गई समय सीमा
X

Bahraich News : जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्र ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में अल्पसंख्यक वर्ग के लिए राज्य पोषित पूर्वदशम (कक्षा 9-10) छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत शासन द्वारा संशोधित समय-सारणी निर्गत करते हुए ऑनलाइन आवेदन से लेकर वितरण तक का क्रियान्वयन सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

संशोधित समय सारणी की जानकारी देते हुए संजय मिश्र ने बताया कि विद्यालयों द्वारा मास्टर डाटा तैयार किए जाने की तिथि 31 दिसम्बर 2024 तक, छात्र/छात्राओं द्वारा रजिस्ट्रेशन करने की तिथि 10 जनवरी 2025 तक, छात्र/छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया करने की तिथि 13 जनवरी 2025 तक निर्धारित की गई है।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि विद्यालय द्वारा आवेदन पत्र को ऑनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करने की तिथ 20 जनवरी 2025 तक, जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा वास्तविक छात्रों का सत्यापन करने की तिथि 21 जनवरी से 31 जनवरी, 2025 तक, एन.आई.सी. द्वारा स्क्रूटनी करने की कार्यवाही 21 से 28 जनवरी 2025 तक पूर्ण की जायेगी। जबकि त्रुटिपूर्ण आवेदन को छात्रों के स्तर से सही करने की तिथि 29 जनवरी से 03 फरवरी 2025 तक, छात्रों द्वारा सही आवेदन को विद्यालय में जमा करने की तिथि 03 फरवरी 2025 तक तथा संस्था द्वारा पुनः अग्रसारित करने हेतु 07 फरवरी 2025 की तिथि निर्धारित की गयी है।

उन्होंने ने समस्त शिक्षण संस्थान/विद्यालयों से अपेक्षा की है कि संशोधित समय-सारणी के अनुसार क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें।

Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story