×

Bahraich News: बहराइच में नये साल पर भीषण सड़क हादसा,अनियंत्रित कार पेड़ से टकराकर पलटी, एक की मौत, पांच घायल

Bahraich News: नए साल पर आज सुबह जंगल पिकनिक मनाने के लिए रवाना हुई थी की तभी मूर्तिहा रेंजरी के पास लगभग 11:30 बजे तेज रफ्तार होने के कारण कार अनियंत्रित हो गई और एक पेड़ से टकरा गई।

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 1 Jan 2025 3:51 PM IST (Updated on: 1 Jan 2025 3:55 PM IST)
Bahraich Car Accident (Pic- Social- Media)
X

Bahraich Car Accident (Pic- Social- Media)

Bahraich News: बहराइच जनपद के मूर्तिहा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें एक 19 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई है कार में सवार अन्य पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है जहां पर उनका इलाज चल रहा है डॉक्टर ने उनमें से दो की हालत गंभीर बताई है।

नये साल पर जंगल में मनाने जा रहे थे पिकनिक

दरअसल बहराइच जनपद के कोतवाली मूर्तिहा अंतर्गत ग्राम नई बस्ती निधि पूरवा की रहने वाली गुंजा पुत्र गोपीचंद्र अपने भाई और भतीजे समेत 6 लोगों के साथ आज सुबह जंगल पिकनिक मनाने के लिए रवाना हुई थी नए साल पर पिकनिक मनाने यह लोग जंगल जा रहे थे की तभी मूर्तिहा रेंजरी के पास लगभग 11:30 बजे तेज रफ्तार होने के कारण कार अनियंत्रित हो गई और एक पेड़ से टकरा गई कार की गति काफी तेज थी जिससे कार में सवार सभी लोग घायल हो गए।

एक की मौत पांच घायल मेडिकल कालेज रेफर

सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी सीएचसी में भर्ती कराया गया था। जहां पर डॉक्टर ने गुंजा को मृत घोषित कर दिया बाकी पांच घायलों को हालत गंभीर देखते हुए बहराइच के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। घायलों को इलाज के लिए बहराइच के मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है जिसमें से दो की हालत चिंताजनक बनी हुई है। घटना के तुरंत बाद कोतवाली मूर्तियां प्रभारी अमितेंद्र सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे घटना का मुआयना करने के पश्चात आगे की कार्यवाही में पुलिस जुट गई है। कोतवाली मूर्तिहा के प्रभारी अमितेंद्र सिंह ने बताया की एक कार में एक ही परिवार के छह लोग सवार थे जिसमें एक की मौत हो गई है बाकी पांच घायल है जिनका इलाज चल रहा है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story