×

Bahraich News: गणतंत्र दिवस और महाकुम्भ को लेकर भारत- नेपाल सीमा पर कड़ा पहरा, पुलिस और SSB मुस्तैद

Bahraich News: 26 जनवरी गणतंत्र दिवस व महाकुंभ को लेकर इंडो-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। पुलिस क्षेत्राधिकारी मिहींपुरवा व सुजौली पुलिस ने एसएसबी की 76वीं बटालियन के साथ गश्त बढ़ा दी है।

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 19 Jan 2025 8:58 PM IST
Bahraich News
X

security arrangements increased on India Nepal border for Republic Day and MahaKumbh (Photo: Social Media)

Bahraich News: बहराइच में आगामी गणतंत्र दिवस को लेकर काफी सतर्कता बढ़ती जा रही है। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के नजदीक आते ही व महाकुंभ को लेकर इंडो-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। इसी के तहत पुलिस क्षेत्राधिकारी मिहींपुरवा व सुजौली पुलिस ने एसएसबी की 76वीं बटालियन के साथ सीमा गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बॉर्डर पर संयुक्त रूप से गश्त भी की गई।

भारत नेपाल सीमा पर SSB के साथ पेट्रोलिंग की गई

इस दौरान स्वंत्रता दिवस व महाकुंभ के मद्देनजर सीमा सुरक्षा की तैयारियों पर चर्चा की गई। किसी भी आपात स्थिति में तत्काल जानकारी साझा करने का निर्णय लिया। पुलिस क्षेत्रधिकारी मिहींपुरवा हीरालाल लाल कनौजिया ने बताया कि भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी के साथ में पैदल गश्त की गई है। सीमा खुली होने के कारण यहां से घुसपैठ होने की संभावना अधिक रहती है इसलिए एस एस बी के जवानों को अलर्ट कर दिया गया है किसी भी प्रकार का कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई पड़ते ही सघनता से उसकी जांच की जा रही है। सुरक्षा के दृष्टिगत कोई कमी नहीं है सुजौली पुलिस लगातार क्षेत्र व बॉर्डर पर अपनी नजर बनाये हुए है।

पुलिस लगातार जनता से कर रही बातचीत

पुलिस अधीक्षक बहराइच रामनयन सिंह के निर्देशन में बहराइच पुलिस लगातार जनता के साथ संवाद स्थापित कर कार्य कर रही है और अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह स्वयं सीमा पर आकर समय-समय पर दिशा निर्देश देते हुए नजर आ रहे हैं साथ ही महाकुंभ के मद्देनजर काफी चौकसी बरती जा रही है।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story