TRENDING TAGS :
Bahraich News : 7 साल पहले निकाह, चंद्रावती से बनी थी उसमा बानो, अब हुई मौत, बहन ने ही भाई पर लगाया हत्या का आरोप
Bahraich News : मृतक महिला का असली नाम चंद्रावती है, जो शादी करने के बाद बदलकर उसमा बानो हो गई थी। वर्ष 2017 में चंद्रावती उर्फ उसमा बानो ने अकील अहमद से अंतरजातीय विवाह कर लिया था।
Bahraich News : उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद के शहरी क्षेत्र मोहल्ला बक्शीपुरा में बुधवार को एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की चचेरी ननद ने अपने ही भाई पर आरोप लगाते हुए पत्नी का हत्यारा बताया है। यह सनसनीखेज मामला सुनते ही चारों ओर हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि मृतका महिला ने अंतरजातीय विवाह किया था और हिंदू बिरादरी की हरिजन जाति की थी और एक मुस्लिम के साथ रह रही थी। पुलिस ने महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दरअसल, मृतक महिला का असली नाम चंद्रावती है, जो शादी करने के बाद बदलकर उसमा बानो हो गई थी। वर्ष 2017 में चंद्रावती उर्फ उसमा बानो ने अकील अहमद से अंतरजातीय विवाह कर लिया था। अकील अहमद बक्शीपुरा में स्थित एक मदरसे में मेंबर भी है। अब उनकी मौत के बाद अकील अहमद की चचेरी बहन फरहद नसीर ने बयान देकर कहा है कि उनके भाई अकील अहमद, उनकी भाभी चंद्रावती उर्फ उसमा बानो को काफी मारते पीटते थे, क्योंकि जिस घर में उसमा बानो रहतीं थीं उसे उसका पति अकील अहमद बेचना चाहता था और वह यह नहीं चाहती थीं कि यह घर बिके। इसलिए रास्ते के पत्थर को हटाने के लिए अकील अहमद ने जहर देकर अपनी पत्नी यानि मेरी भाभी को मार दिया है।
आरोपी पति गिरफ्तार
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दरगाह थाना प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आ जाने के बाद आगे की वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल अकील अहमद की बहन की तहरीर पर मृतका के पति अकील अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।