×

Bahraich News : 7 साल पहले निकाह, चंद्रावती से बनी थी उसमा बानो, अब हुई मौत, बहन ने ही भाई पर लगाया हत्या का आरोप

Bahraich News : मृतक महिला का असली नाम चंद्रावती है, जो शादी करने के बाद बदलकर उसमा बानो हो गई थी। वर्ष 2017 में चंद्रावती उर्फ उसमा बानो ने अकील अहमद से अंतरजातीय विवाह कर लिया था।

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 8 Jan 2025 8:30 PM IST (Updated on: 8 Jan 2025 8:36 PM IST)
Bahraich News
X

बहन ने ही भाई पर लगाया हत्या का आरोप (Pic- Social Media)

Bahraich News : उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद के शहरी क्षेत्र मोहल्ला बक्शीपुरा में बुधवार को एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की चचेरी ननद ने अपने ही भाई पर आरोप लगाते हुए पत्नी का हत्यारा बताया है। यह सनसनीखेज मामला सुनते ही चारों ओर हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि मृतका महिला ने अंतरजातीय विवाह किया था और हिंदू बिरादरी की हरिजन जाति की थी और एक मुस्लिम के साथ रह रही थी। पुलिस ने महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

दरअसल, मृतक महिला का असली नाम चंद्रावती है, जो शादी करने के बाद बदलकर उसमा बानो हो गई थी। वर्ष 2017 में चंद्रावती उर्फ उसमा बानो ने अकील अहमद से अंतरजातीय विवाह कर लिया था। अकील अहमद बक्शीपुरा में स्थित एक मदरसे में मेंबर भी है। अब उनकी मौत के बाद अकील अहमद की चचेरी बहन फरहद नसीर ने बयान देकर कहा है कि उनके भाई अकील अहमद, उनकी भाभी चंद्रावती उर्फ उसमा बानो को काफी मारते पीटते थे, क्योंकि जिस घर में उसमा बानो रहतीं थीं उसे उसका पति अकील अहमद बेचना चाहता था और वह यह नहीं चाहती थीं कि यह घर बिके। इसलिए रास्ते के पत्थर को हटाने के लिए अकील अहमद ने जहर देकर अपनी पत्नी यानि मेरी भाभी को मार दिया है।

आरोपी पति गिरफ्तार

फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दरगाह थाना प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आ जाने के बाद आगे की वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल अकील अहमद की बहन की तहरीर पर मृतका के पति अकील अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story