Bahraich News: 70 लाख की चरस के साथ एक तस्कर हुआ गिरफ्तार

Bahraich News: आज भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी और पुलिस टीम ने जांच के दौरान एक नेपाली नागरिक को एक किलो 800 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है।

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 10 April 2025 7:22 PM IST
Bahraich News: 70 लाख की चरस के साथ एक तस्कर हुआ गिरफ्तार
X

70 लाख की चरस के साथ एक तस्कर हुआ गिरफ्तार   (photo: social media )

Bahraich News: बहराइच जनपद से सटे भारत नेपाल सीमा पर आए दिन नशे के कारोबारी मादक द्रव्यों की तस्करी करते हुए पकड़े जाते हैं। पुलिस और सशस्त्र सीमा बल के तमाम प्रयास के बावजूद भी यहां पर मादक पदार्थों की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। आज भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी और पुलिस टीम ने जांच के दौरान एक नेपाली नागरिक को एक किलो 800 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। उसके विरुद्ध केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

बहराइच जनपद के पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह के निर्देशन में रूपईडीहा थाने के प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह पुलिस टीम और एसएसबी जवानों के साथ रात को जांच कर रहे थे। प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह ने बताया कि उप निरीक्षक अशोक कुमार, एसआई संतोष कुमार यादव व एसएसबी टीम के जवानों ने आईसीपी चेक पोस्ट रूपईडीहा पर आने-जाने वाले वाहनों व व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान धोका बहादुर पुन पुत्र रजिलाल निवासी महत वार्ड नं. 2 VDC जिला रूकुम राष्ट्र नेपाल को 01 किलो 800 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। तस्कर के विरुद्ध केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

बहराइच जनपद के नानपारा क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदुम्न सिंह ने बताया कि बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 70 लाख रुपये है, जिसे सीज कर दिया गया है। टीम में एसएसबी के एएसआई अमरजीत, अरुण कुमार, गजेन्द्र सिंह, रामाराव छोला, विजोयता, मृदुला वीवी, सुदमश्री रामाचारी, सविता दास और डाग हैंडलर यादव सुरेन्द्र शामिल रहे।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story