TRENDING TAGS :
Bahraich News: बैंक के शाखा प्रबंधकों के साथ एसपी की बैठक, उच्च गुणवत्ता के CCTV कैमरे लगाने के निर्देश
Bahraich News: एसपी ने बताया कि यह बैठक प्रत्येक माह आयोजित की जायेगी जिसमें जनपद के समस्त बैंक के शाखा प्रबंधक प्रतिभाग करेंगे। इसके अतिरिक्त मीटिंग में बताया गया कि साइबर फ्रॉड के पोस्टर बैंको में एवं बैंक के बाहर लगाए जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इसे समझें एवं जागरुक हो सकें।
Bahraich News: पुलिस अधीक्षक आर.एन.सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय में जनपद स्तर पर बैंकों के शाखा प्रबंधकों की समन्वय बैठक आयोजित की गयी, जिसमें बैंकों में आ रही विभिन्न प्रकार की समस्याओं व उनके निराकरण के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा शाखा प्रबन्धकों को बताया गया कि सभी बैंकों में एक नोडल अधिकारी नियुक्त करें।जो साईबर अपराध/ठगी को रोकने व साइबर ठगी के शिकार हुये पीड़ितों को अविलम्ब सहयोग पहुचाने में मदद करेंगे। साथ ही बैंकों व एटीएम पर अच्छी गुणवत्ता के सीसीटीवी कैमरे लगाये जायें जिसमें फोटो व आवाज उच्च गुणवत्ता की हो। बैंकों की सुरक्षा में लगे कर्मचारी/गार्ड बैंक में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों की सघन चेकिग करें, संदिग्ध व्यक्ति मिलने व पता लगने पर तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें।
एसपी ने बताया कि यह बैठक प्रत्येक माह आयोजित की जायेगी जिसमें जनपद के समस्त बैंक के शाखा प्रबंधक प्रतिभाग करेंगे। इसके अतिरिक्त मीटिंग में बताया गया कि साइबर फ्रॉड के पोस्टर बैंको में एवं बैंक के बाहर लगाए जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इसे समझें एवं जागरुक हो सकें। बढ़ रहे साइबर अपराधों और बैंक में टप्पे बाजों के ऊपर अंकुश लगाने के लिए बहराइच के एसपी रामनयन सिंह ने बैंकों के प्रबंधकों से बैठक कर बैंकों में हाई क्वालिटी के कैमरे लगवाने की बात कही है जिससे अपराधियों की पहचान की जा सके और यदि कोई घटना घटती है तो उनकी शिनाख्त करने में इन डिजिटल कैमरा से मदद मिलेगी इन कैमराओं की मदद से अपराधियों के ऊपर अंकुश लगाने में पुलिस की रणनीति कारगर साबित हो सकती है।
बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा, क्षेत्राधिकारी कैसरगंज रवि खोखर, जनपद के समस्त बैंक के शाखा प्रबन्धक व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।